Natural Gas Price Hike: घरेलू गैस की कीमतों में 50 प्रतिशत की वृद्धि संभव, पारीख समिति ने रिपोर्ट के लिए और समय मांगा
Natural Gas Price Hike पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य पर अंतिम फैसला पारीख समिति की रिपोर्ट देखने के बाद ही होगा लेकिन इस बारे में मंत्रालय के अधिकारियों का वित्त मंत्रालय के साथ विमर्श हुआ है।
By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Wed, 28 Sep 2022 08:45 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। घरेलू फील्डों से निकाली जाने वाली प्राकृतिक गैस का नया मूल्य एक अक्टूबर, 2022 से लागू होना है, लेकिन सरकार अभी तक इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई है। इसकी वजह यह है कि मूल्य तय करने के लिए गठित पारीख समिति की रिपोर्ट तैयार नहीं है। समिति ने रिपोर्ट जमा करने के लिए कुछ और वक्त की मांग की है। ऐसे में घरेलू गैस की मौजूदा कीमत के कुछ हफ्ते और जारी रहने की संभावना है। लेकिन इसके बावजूद इस बात की मजबूत संभावना है कि नया मूल्य मौजूदा 6.1 डालर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू- गैस मापने का अंतरराष्ट्रीय मानक) से कम से कम 40 से 50 प्रतिशत ज्यादा होगा। ऐसे में सरकार हालातों को देखते हुए फैसला करने में सतर्कता बरत रही है।
अंतरराष्ट्रीय हालातों को देखते हुए मूल्य तय करने में सतर्कता बरत रही सरकार
पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य पर अंतिम फैसला पारीख समिति की रिपोर्ट देखने के बाद ही होगा, लेकिन इस बारे में मंत्रालय के अधिकारियों का वित्त मंत्रालय के साथ विमर्श हुआ है। यह बात भी उठी है कि अगर मौजूदा फार्मूले के आधार पर गैस के मूल्य में बहुत ज्यादा वृद्धि होती है तो उसका देश में महंगाई की स्थिति पर क्या असर होगा।