Move to Jagran APP

Nazara Tech को कामथ एसोसिएट्स से मिली करीब 100 करोड़ रुपये की फंडिंग, 10 प्रतिशत बढ़े शेयर

Nazara Tech कंपनी मेसर्स कामथ एसोसिएट्स और मेसर्स एनकेस्क्वायर्ड को 714 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 1.4 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने का प्रस्ताव कर रही है। ये इक्विटी शेयर जारी होने की तारीख से 6 महीने की अवधि के लिए लॉक रहेंगे। 99.99 करोड़ रुपये का नया फंड मिलने की खबर से नजारा टेक के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है।

By AgencyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 04 Sep 2023 04:31 PM (IST)
Hero Image
Nazara Tech को कामथ एसोसिएट्स से मिली करीब 100 करोड़ रुपये की फंडिंग
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ऑनलाइन गेमिंग और स्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technology) ने सोमवार को कहा कि वह विकास और फंडिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए कामथ एसोसिएट्स (Kamath Associates) और एनकेस्क्वायर्ड से करीब 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

एक नियामक फाइलिंग में कहा गया है कि 4 सितंबर को हुई अपनी बोर्ड बैठक में, नाज़ारा ने कामथ एसोसिएट्स और एनकेस्क्वायर्ड (Kamath Associates) को 99.99 करोड़ रुपये मूल्य के 7,00,280 शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आइए आपको इस खबर के बारे में और डिटेल से बताते हैं।

6 महीनों के लिए लॉक रहेंगे शेयर

गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा ने आज कहा है कि उसके बोर्ड ने आवश्यक अनुमोदन के अधीन, 100 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दे दी है। कंपनी मेसर्स कामथ एसोसिएट्स और मेसर्स एनकेस्क्वायर्ड को 714 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 1.4 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने का प्रस्ताव कर रही है। ये इक्विटी शेयर जारी होने की तारीख से 6 महीने की अवधि के लिए लॉक रहेंगे।

नजारा टेक उछला शेयर

99.99 करोड़ रुपये का नया फंड मिलने की खबर से नजारा टेक के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। आज यानी सोमवार को कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 10 प्रतिशत अधिक 832.70 रुपये पर था। आपको बता दें, इसने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) में 1,101 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर शेयर जारी किए थे। 11 अक्टूबर, 2021 को स्टॉक 1,678 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। 22 जून, 2022 को यह 475.05 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

डिस्क्लेमर: इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।