Netweb Technologies के IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, आखिरी दिन 90 गुना से अधिक हुआ सब्सक्राइब
कंप्यूटर समाधान प्रदाता नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का आज आखिरी दिन था। आईपीओ के अंतिम दिन इसे 90.36 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के मुताबिक 631 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 8858630 शेयरों के मुकाबले 800452380 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं थी। कंपनी का यह आईपीओ तीन दिन तक के खुला था। जानिए क्या था कंपनी का आईपीओ ऑफर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 19 Jul 2023 09:45 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) का आज आखिरी दिन था। 19 जुलाई बुधवार को आईपीओ के आखिरी दिन इसे 90.36 गुना सब्सक्राइब किया गया।
किसने कितना किया सब्सक्राइब?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अनुसार, 631 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 88,58,630 शेयरों के मुकाबले 80,04,52,380 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने कोटे में से आईपीओ को 228.91 गुना सब्सक्राइब किया, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 81.81 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने 19.15 गुना सब्सक्राइब किया।
क्या था ऑफर?
नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति शेयर रखा था। इस आईपीओ में कंपनी ने 206 करोड़ रुपये तक के शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए थे और 8,500,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत जारी की थी।कंपनी ने आईपीओ 17 से 19 जुलाई तक के लिए खोला था जो ऑफर के पहले दिन यानी सोमवार को पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। आईपीओ के एक दिन पहले एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने 189 करोड़ रुपये जुटाए थे।