UPI से हर रोज होने लगे हैं नए तरह के Fraud, नहीं रहेंगे अपडेट तो लुट जाएगी मेहनत की कमाई
तेजी से बढ़ते यूपीआई ट्रांजेक्शन की वजह से देश में यूपीआई के जरिए होने वाले फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं। आकंड़ो के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में यूपीआई लेनदेन के 95000 से अधिक धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए थे।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 01 Jun 2023 07:30 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: देश में तेजी से ऑनलाइन लेनदेन का चलन बढ़ा है। बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) एक क्रांति साबित हुई है।
यूपीआई ट्रांजेक्शन में आई तेजी की वजह से यूपीआई से जुड़े फ्रॉड भी काफी बढ़ गए हैं। वित्त मंत्रालय के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में यूपीआई लेनदेन के 95,000 से अधिक धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए थे।आपको बता दें कि यूपीआई के जरिए कई तरह के फ्रॉड किए जाते हैं, जिसमें पमेंट ऐप और और यूपीआई का कोई हाथ नहीं होता, बल्कि जालसाज आपको झांसा देकर ठगते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि यूपीआई के जरिए भुगतान करते समय आप खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
फिशिंग स्कैम
स्कैमर आजकल इतने चालक हो गए हैं कि अब वो आपके ऐप में सीधा फर्जी पेमेंट लिंक भेज देते हैं और जल्दबाजी में अगर आपने उस लिंक पर ध्यान नहीं दिया और पेमेंट कर दिया तो आप भी स्कैम के शिकार हो सकते हैं।आपको बता दें कि ये लिंक फर्जी होते हैं जो ऑरिजनल पेमेंट लिंक की ही तरह दिखाई देते हैं। बैंक और सरकारी एजेंसियां और अन्य वित्तीय संस्थान कभी भी एसएमएस के जरिए वित्तीय जानकारी नहीं मांगते।यूपीआई धोखाधड़ी के मामले में आपको इसकी शिकायत बैंक या ई-वॉलेट कंपनी से कर सकते हैं और इसे तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं।