New Year 2023 पर रहा बिरयानी-पिज्जा का क्रेज, खिचड़ी भी पीछे नहींं; लाखों में पहुंची ऑनलाइन ऑर्डर की संख्या
New Year 2023 नए साल का जश्न इस बार लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। लोगों बड़ी संख्या मे चिप्स के पैकेट से लेकर खिचड़ी तक ऑनलाइन ऑर्डर किए जिसकी जानकारी हम अपनी रिपोर्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 01 Jan 2023 02:55 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। New Year 2023 देश में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। न्यू ईयर पर भी देश के लोगों ने जमकर ऑनलाइन खाना मंगाया। लोगों ने बिरयानी, पिज्जा से लेकर खिचड़ी तक के ऑर्डर ऑनलाइन दिए और नए साल का जश्न मनाया।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले बताया कि कल रात 10:25 बजे तक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) की ओर से 3.50 लाख बिरयानी के ऑर्डर पूरे किए जा चुके थे। वहीं, 61,000 पिज्जा के ऑर्डर भी डिलीवर किए जा चुके थे। स्विगी द्वारा ट्विटर पर कराए गए पोल के आधार पर बताया गया कि बिरयानी की कुल मांग में से 75.4 प्रतिशत हैदराबादी, लखनवी 14.2 प्रतिशत और कोलकाता 10.4 प्रतिशत की थी।
पिज्जा से लेकर खिचड़ी का रहा क्रेज
न्यू ईयर पर बिरयानी के अलावा अन्य लोकप्रिय डिश जैसे पिज्जा और खिचड़ी का भी क्रेज देखने को मिला। स्विगी की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि अब तक 61,287 कुल पिज्जा के ऑर्डर पूरे किए जा चुके हैं। आप इससे अंदाजा लगा सकते हो कि oregano के कितने पैकेट अब तक जा चुके हैं। वहीं, खिचड़ी का क्रेज भी नए साल पर देखने को मिला। कंपनी ने बताया कि पूरे देश में 9:18 बजे तक 12,344 लोग खिचड़ी ऑर्डर कर चुके थे।
चिप्स की भी रही मांग
नए साल पर चिप्स की मांग में काफी बढ़त देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि उसके जल्द ग्रोसरी डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म ने शाम सात बजे तक 1.76 लाख चिप्स के पैकेट डिलीवर किए जा चुके थे। वहीं, 2757 कंडोम के पैकेट भी लोगों की ओर से ऑर्डर किए गए थे।(एजेंसी इनपुट के साथ)
ये भी पढे़ं-New Year 2023: नए साल पर गाड़ियों से लेकर गैस सिलेंडर तक के बढ़ गए दाम, इन सरकारी नियमों में हुआ बदलावअमीरों की दौड़ में पिछड़ते जा रहे Elon Musk, अब 200 अरब डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स बने