Move to Jagran APP

New Year RuPay Cashback Offer: नए साल के मौके पर RuPay का यूजर्स को खास तोहफा, मिलेगा 3000 रुपये तक का कैशबैक

नए साल के जश्न के मौके पर RuPay ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कपड़े इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेवल ज्वैलरी एयरलाइन्स होटल और डाइनिंग कैटगरी में शॉपिंग पर कैशबैक मिल रहा है। इस ऑफर के लिए यूजर्स को पेमेंट किसी भी यूपीआई एप के जरिए करनी होगी। कैशबैक अमाउंट तीस दिनों के अंदर अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी।

By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Sun, 31 Dec 2023 05:30 PM (IST)
Hero Image
RuPay क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा 3000 रुपये तक का कैशबैक
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। RuPay ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए साल पर खास ऑफर पेश किया है। रुपये क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव कैशबैक ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक क्रेडिट कार्ड से हर UPI ट्रांसजेक्शन पर यूजर्स को कैशबैक मिलेगा।

कैशबैक ऑफर का ऐसे उठाएं लाभ

  • न्यू ईयर कैशबैक ऑफर का बेनिफिट उठाने के लिए यूजर्स को RuPay Credit Card को अपने UPI ऐप से लिंक करना होगा। 
  • इस ऑफर के लिए यूजर्स को कम से कम 7500 रुपये तक खर्च पर 10 प्रतिशत (3000 रुपये तक) का कैशबैक कमा सकते हैं।
  • कैशबैक यूजर्स के अकाउंट में तीस दिनों के अंदर क्रेडिट हो जाएंगे।

किन कैटगरी में शॉपिंग पर मिलेगा कैशबैक

RuPay Credit Card पर चल रहा न्यू ईयर कैशबैक ऑफर सलेक्टेड कैटगरी में शॉपिंग करने पर ही उपलब्ध है। इनमें कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेवल, ज्वैलरी, एयरलाइन्स, होटल और डाइनिंग जैसी कैटगरी शामिल है। यूजर्स किसी भी यूपीआई ऐप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Card: 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री, आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनता है? जानिए सभी डिटेल्स

कौन-कौन से बैंक देते हैं RuPay Credit Card

  • एक्सिस बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • कोटक बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यह भी पढ़ें : RuPay Credit Card से आप भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, देश में कौन-से बैंक दे रहे हैं ये सुविधा