Move to Jagran APP

Upcoming IPO: निवेशकों के लिए खुल रहा है Newjaisa Technologies का आईपीओ, जानिए इसकी बड़ी बातें

Upcoming IPO शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आने वाले कारोबारी हफ्ते में कई आईपीओ खुलेंगे। 25 सितंबर 2023 से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में Newjaisa Technologies का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। आइए इस आर्टिकल में कंपनी के आईपीओ की मुख्य बातें जानते हैं। इसके अलावा इस हफ्ते और कौन-से आईपीओ खुल रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 23 Sep 2023 03:31 PM (IST)
Hero Image
निवेशकों के लिए खुल रहा है Newjaisa Technologies का आईपीओ
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Newjaisa Technologies) अपनी आईपीओ 25 सितंबर 2023 (सोमवार) को निवेशकों के लिए खोल रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 44 रुपये से 47 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस आईपीओ से 39.93 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें- IPO क्या है और इसमें कैसे किया जाता है निवेश, जानिए इससे जुड़े आपके हर सवाल का जवाब

कंपनी इस आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल उपकरण की खरीद, निवेश, ब्रांडिंग और मार्केटिंग और कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। आइए, कंपनी के आईपीओ से जुड़े बड़ी बातें जानते हैं।

न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की मुख्य बातें

  • कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद हो जाएगा।
  • कंपनी 8,496,000 फ्रेश शेयर जारी करेगा। इस शेयर के जरिये कंपनी 39.93 करोड़ जुटाने का प्रयास कर रही है।
  • इस आईपीओ का लॉट साइज 300 शेयर का है। इसका मतलब है कि किसी भी निवेशक को कम से कम 300 शेयर खरीदने होंगे।
  • खुदरा निवेशक को इस शेयर में बोली लगाने के लिए कम से कम 1.41 लाख रुपये की आवश्यकता होगी।
  • कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2023 को आवंटित हो सकते हैं।
  • कंपनी के आईपीओ के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।
  • कंपनी के शेयर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के लिए प्रस्ताव दिया गया है।  
ये भी पढ़ें -क्या है IPO, जिसमें निवेश कर पा सकते हैं मल्टीबैगर रिटर्न

अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ

अपडेटर सर्विसेज (Updater Services) का आईपीओ 25 सितंबर 2023 को निवेशकों के लिए खुलेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 280 रुपये से 300 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इस आईपीओ में कंपनी 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें से 80 लाख शेयर ऑएफएस में शामिल है। कंपनी के शेयर 22 सितंबर 2023 को एंकर निवेशकों के लिए ओपन हुए थे।

इंस्पायर फिल्म्स का आईपीओ

इंस्पायर फिल्म्स (Inspire Films) का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी के शेयर अगले महीने 6 अक्टूबर को शेयर बाजार ,के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 56 रुपये से 59 रुपये प्रति शेयर तय किया है।