2025 में आयोजित की जाएगी अगली दावोस वार्षिक बैठक, जानिए इस वर्ष क्या-क्या हुआ
वार्षिक बैठक के दौरान पुनर्निर्माण ट्रस्ट की थीम के तहत नेताओं ने अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और जलवायु को बेहतर करने जैसे विषयों पर चर्चा की। इसके अलावा संघर्ष और गलत सूचना मोर्चों सहित विभिन्न चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई। बैठक में इनके इतर भी अन्य पहलू चर्चा का विषय रहे। आइए इस खबर के बारे में जानते हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच (WEF) अपनी अगली वार्षिक बैठक 20-24 जनवरी 2025 तक इस स्विस स्की रिसॉर्ट शहर में आयोजित करेगा। 2024 की पांच दिवसीय वार्षिक बैठक शुक्रवार को खत्म हो चुकी है। इस बैठक में 125 से अधिक देशों की सरकार, व्यापार और नागरिक समाज के लगभग 3,000 नेताओं ने भाग लिया। जिनमें 350 राज्य और सरकार के प्रमुख और मंत्री भी शामिल थे।
विभिन्न चुनौतियों पर हुई चर्चा
वार्षिक बैठक के दौरान पुनर्निर्माण ट्रस्ट की थीम के तहत नेताओं ने अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और जलवायु को बेहतर करने जैसे विषयों पर चर्चा की और इसके अलावा संघर्ष और गलत सूचना मोर्चों सहित विभिन्न चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई। बैठक में इनके इतर भी अन्य पहलू भी चर्चा का विषय रहे।
इन लोगों ने लिया हिस्सा
वार्षिक बैठक 2024 के दौरान 15-19 जनवरी 2024 तक 450 से अधिक सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की गई और इसके अलावा यूक्रेन के लिए शांति योजना पर चर्चा के लिए 14 जनवरी को 80 से अधिक देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की एक बैठक का भी आयोजन किया गया।बैठक में भारत के तीन केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ 100 से अधिक व्यापारिक नेताओं ने भी हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें- Atal Pension Yojana में हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये का पेंशन, क्या है योजना के फायदे