Move to Jagran APP

NHPC ने जारी किए तिमाही नतीजे, अप्रैल-जून में कंपनी का मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा

NHPC Q1 Result इस महीने भी कई कंपनी अपने तिमाही नतीजों का एलान कर रही है। आज एनएचपीसी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किये हैं। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़ गया है। इसी के साथ कंपनी का नेट इनकम में भी बढ़त हुई है। इस बढ़त का मुख्य कारण उच्च राजस्व माना जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 12 Aug 2023 04:10 PM (IST)
Hero Image
NHPC ने जारी किए तिमाही नतीजे, जानिए कितना बढ़ा कंपनी का मुनाफा

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी एनएचपीसी ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है। इस एलान में कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 कते अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण कंपनी के उच्च राजस्व रहा है। अब कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,095.38 रुपये बढ़ गया है।

बीएसई फाइलिंग से पता चला कि 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,053.76 करोड़ रुपये था। इसी के साथ कंपनी का नेट इनकम भी इस तिमाही बढ़ गया है।

कंपनी के नेट इनकम में बढ़त

चालू वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट इनकम 3,010.22 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट इनकम केवल 2,886.95 करोड़ रुपये था। आपको बता दें कि एनएचपीसी लिमिटेड भारत की प्रमुख हाइड्रोपॉवर कंपनी है। कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 25 बिजली स्टेशनों के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा 7097.2 मेगावाट है। वहीं इसमें सहायक कंपनी के माध्यम से 1520 मेगावट शामिल है।

आपको बता दें कि शुक्रवार के सत्र में एनएचपीसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। पिछले सत्र में एनएचपीसी के शेयर 0.50 अंक बढ़कर 50.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं।

ओएनजीसी ने भी जारी किये रिजल्ट

ओएनजीसी भारत की सबसे बड़ी कच्चे तेल की सरकारी कंपनी है। बीते दिन ओएनजीसी ने इस तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 34 फीसदी से ज्यादा कम हो गया है। इसके अलावा कंपनी का राजस्व में भी 20 फीसदी की गिरावट आई है। अब कंपनी का रेविन्यू 33,814 करोड़ रुपये हो गया है।