Move to Jagran APP

Share Market Today: Bank Nifty पहली बार 50 हजार के पार, चुनावी नतीजों से पहले निवेशक मालामाल

Share Market Today बाजार में जारी तेजी के बीच पहली बार बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 50000 के पार पहुंच गया। बैंक निफ्टी को 40000 से 50000 अंक का सफर पार करने में लगभग ढाई साल का समय लगा है। अक्टूबर 2021 में बैंक निफ्टी ने 40000 अंक पार किया था। आपको बता दें कि बैंक निफ्टी इंडेक्स में प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक शामिल है।

By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 03 Jun 2024 12:20 PM (IST)
Hero Image
Share Market Today: Bank Nifty पहली बार 50 हजार के पार
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को बाजार ने नई ऊंचाइयों के साथ शुरुआत की है।

सोमवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2,000 अंक और निफ्टी 1,000 अंक के पार पहुंच गया था। बाजार में जारी तेजी के बीच पहली बार बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 50,000 के पार पहुंच गया। बैंक निफ्टी को 40,000 से 50,000 अंक का सफर पार करने में लगभग ढाई साल का समय लगा है।

अक्टूबर 2021 में बैंक निफ्टी ने 40,000 अंक पार किया था। आपको बता दें कि बैंक निफ्टी इंडेक्स में प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक शामिल है।

बैंक निफ्टी ने कब-कब बनाया रिकॉर्ड

27 जुलाई 2017 बैंक निफ्टी ने 25,000 अंक पार किया था। वर्ष 2017 से लेकर अभी तक बैंक निफ्टी के टॉप गेनर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) रहे।  

इसके अलावा पिछले एक साल में एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। पिछले एक साल में इन बैंकों के शेयरों की कीमत दोगुना हो गई है।  

बैंक निफ्टी के बारे में

बैंक निफ्टी में टोटल 12 बैंक है। इन 12 बैंकों में से केवल 3 बैंकों के शेयर में 6 सालों से कोई तेजी नहीं आई है। यह तीन बैंक इंडसइंड बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बंधन बैंक हैं।

वहीं, अगर टॉप गेनर बैंक के शेयर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले 6 सालों में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। आईसीआईसीआई बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक  एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है।

बैंक निफ्टी ने कितना दिया रिटर्न

पिछले साल यानी वर्ष 2023 में बैंक निफ्टी ने 12.3 फीसदी का रिटर्न दिया था। वहीं इस साल में बैंक निफ्टी ने 4.56 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। इसी तरह रियल्टी इंडेक्स में 30 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।