Move to Jagran APP

Nippon Life India Mutual Fund का सिंतबर तिमाही में बढ़ा 19 प्रतिशत प्रॉफिट, डिविडेंड का किया एलान

भारत की अग्रणी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों में से एक निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपने वित्तीय नतीजों में कहा कि सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 235 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 197 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 31 Oct 2023 10:00 AM (IST)
Hero Image
दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 19 प्रतिशत बढ़कर 235 करोड़ रुपये हो गया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत की टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (NAM India) ने अपने वित्तीय नतीजे में बताया कि कंपनी का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़ा है।

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 19 प्रतिशत बढ़कर 235 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 197 करोड़ रुपये रहा था।

कितनी रही कुल कमाई?

सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल कमाई 440 करोड़ रुपये रही जो की एक साल पहले की समान तिमाही मं 383 करोड़ रुपये रही थी। प्राप्त आंकड़ो के मुताबिक 30 सितंबर, 2023 तक, एनएएम इंडिया की प्रबंधनाधीन संपत्ति 4.35 लाख करोड़ रुपये थी।

डिविडेंड का किया एलान

नतीजे जारी करने के अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के लिए 5.50 रुपये का डिविडेंड भी जारी किया है। निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड भारत की शीर्ष परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों में से एक है। जून 1995 में रिलायंस म्यूचुअल फंड के रूप में स्थापित, यह भारत की रिलायंस कैपिटल और जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक संयुक्त उद्यम था।

अक्टूबर 2019 में, रिलायंस की हिस्सेदारी निप्पॉन ने खरीद ली और फंड हाउस का नाम बदलकर निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड कर दिया गया।