Highlights of Nirmala Sitharaman Speech Day 4: रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी पर जोर, PPP मॉडल पर होगी 6 हवाई अड्डों की नीलामी
Nirmala Sitharaman on Economic Package निर्मला सीतारमण शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस के जरिये 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी चौथी चरण की घोषणाएं कर रही हैं
इसरो का जिक्रGovt. to establish research reactor in #PPP mode for production of medical isotopes to promote welfare of humanity through affordable treatment for cancer and other diseases.#AatmaNirbharDesh in the Atomic Energy Sector#AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/r2twqa6k4k
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 16, 2020
सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की जरूरतवित्त मंत्री ने कहा कि सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए इसमें निजी निवेश को बल देने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके लिए 30 फीसद केंद्र और 30 फीसद राज्य सरकारों द्वारा फंडिंग होगी। इसके लिए 8100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।Boosting private participation in Space activities: Govt. to provide predictable policy and regulatory environment to private players#AatmaNirbharEconomy in Space Sector pic.twitter.com/JnOLwn2nut
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 16, 2020
केंद्रशासित प्रदेशों में Discoms का होगा निजीकरणकेंद्रशासित प्रदेशों में बिजली वितरण कंपनियों का निजीकरण किया जाएगा। इसके लिए एक टैरिफ पॉलिसी लाई जाएगी। इसमें इस चीज का ध्यान रखा जाएगा कि उपभोक्ताओं को उनका अधिकार हासिल हो सके। डिस्कॉम्स कंपनियों को उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराना होगा। इससे विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इससे बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों को समय पर भुगतान मिलेगा। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए सब्सिडी दी जाएगी। प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।Boosting private sector investment in Social Infrastructure through revamped Viability Gap Funding Scheme with a Total outlay of Rs 8100 crores #AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/Me6NM1R5wm
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 16, 2020
एयर स्पेस सिविल एविएशनवित्त मंत्री ने कहा कि मात्र 60 फीसद भारतीय एयर स्पेस सिविल एविएशन के लिए है। इस स्पेस का ठीक उपयोग हो, फ्यूल बचे, कम से कम समय में यात्रा स्थान तक पहुंचें, इसके लिए काम होगा। इससे विमानन क्षेत्र को 1000 करोड़ का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल के तहत 6 नए एयरपोर्ट्स की नीलामी होगी। 2300 करोड़ रुपए की डाउन पेमेंट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मिलेगी। 1300 करोड़ का निवेश पहले और दूसरे चरण में आएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को एयरक्राफ्ट रिपेयर सर्विस हब बनाएंगे। इंडियन एयरक्राफ्ट्स का मेंटेनेंस और रिपेयरिंग भारत में ही हो, ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा। एयरलाइंस की लागत कम हो, उस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। समयबद्ध रक्षा खरीद के लिए सरकार कदम उठाएगी। इसके साथ ही ट्रायल और टेस्टिंग प्रक्रिया को बेहतर बनाया जाएगा।सुधारों के लिए कुछ इस प्रकार की टैरिफ नीति जारी की जाएगी जिसके तहत,
उपभोक्ता अधिकार
उद्योग को बढ़ावा
सेक्टर में स्थिरता
की ओर कार्य किया जाएगा #AatmaNirbharEconomy https://t.co/G3C05lPq7s" rel="nofollow
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 16, 2020
डिफेंस प्रोडक्शन में FDI में बढ़ोत्तरीऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड का निगमीकरण उनके कामकाज में सुधार के लिए किया जाएगा। कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में ऑटोमैटिक रूट्स के जरिए FDI की सीमा को 49 से बढ़ाकर 74 फीसद किया जाएगा। उन्होंने रक्षा उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'मेक इन इंडिया' पर बल दिया। सरकार ऐसे हथियारों एवं प्लेटफॉर्म की लिस्ट अधिसूचित करेगी, जिनके आयात को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस लिस्ट में शामिल हथियारों एवं प्लेटफॉर्म को देश से खरीदा जाएगा। इससे रक्षा उत्पादों के आयात पर आने वाले खर्च में कमी लाने में मदद मिलेगी। सरकार ऑर्डिनेंस फैक्टरी की स्वायत्ता, जवाबदेही और क्षमता को बेहतर बनाने के लिए ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड का कॉरपोरेटाइजेशन किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कॉरपोरेटाइजेशन बोर्ड का निजीकरण नहीं बल्कि कॉरपोरेटाइजेशन किया जाएगा।सिविल एविएशन के लिए कुशल हवाई क्षेत्र प्रबंधन, भारतीय एयर स्पेस के उपयोग पर लगे प्रतिबंध को आसान बनाया जाएगा ताकि नागरिक उड्डयन आसान हो सके : वित्त मंत्री @nsitharaman #AatmaNirbharEconomy https://t.co/mbsBFraYma" rel="nofollow
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 16, 2020
मिनरल माइनिंग में निजी निवेश बढ़ाएंगेवित्त मंत्री ने कहा कि मिनरल माइनिंग में निजी निवेश बढ़ाएंगे। मिनरल में एक्सप्लोरेशन माइनिंग प्रॉडक्शन सिस्टम लाएंगे। नई व्यवस्था में 500 माइनिंग ब्लॉक्स उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें भी 50000 करोड़ का खर्च इन्फ्रास्ट्रक्चर पर होगा। उन्होंने कहा कि बॉक्साइट और कोयला का ज्वाइंट ऑक्शन होगा। इससे खनन में वृद्धि होगी और रोजगार सृजन होगा। लगभग 50 नए ब्लॉक खनन के लिए नीलामी पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए नियमों में ढील दी जाएगी। कोयला से गैस बनाने के लिए नए आवंटन किए जाएंगे और उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा। कोल सेक्टर के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए लगभग 50,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र- कोयला उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए कोयला के आयात में कमी लाने की जरूरत है। सरकार राजस्व साझा करने के तंत्र के आधार पर कोयला सेक्टर में प्रतिस्पर्धा, पारदर्शिता और निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाएगी।ऑटोमैटिक रूट के तहत डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में #FDI की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% की जाएगी :#AatmanirbharBharart#AatmaNirbharEconomy https://t.co/nVkSkofnyz" rel="nofollow
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 16, 2020
ईजीएस के जरिए निवेश को जल्द मंजूरीवित्त मंत्री ने कहा कि कहा की ईजीएस के जरिए निवेश को जल्द मंजूरी देंगे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना है। सीतारमण ने कहा कि 5 लाख हेक्टर में फैले इंडस्ट्रीयल पार्कों की जानकारी आईआईएस पर मिलेगी। इस भूमि की जीपीएस मैपिंग होगी। इससे जमीन कि उपलब्धता के मामले में सरलता होगी। प्रतेक मंत्रालय में प्रोजेक्ट इन्वेस्टमेंट सेल बनेगा। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निवेश की गति बढ़ाने को नीतिगत सुधार किये गए हैं। सचिवों के अधिकार प्राप्त समूह के जरिए निवेश को मंजूरी दिए जाने की गति को तेज किया गया है। नए निवेश को आकर्षित करने को राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए रैकिंग सिस्टम। वित्त मंत्री ने कहा कि कई सेक्टर्स को आसान पॉलिसीज की जरूरत है। बैंकों पर किसी खास को लोन देने का दबाव नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमें कठिन कॉम्पिटिशन के लिए तैयार रहना है। उन्होंने कहा कि सिस्टम से जुड़े बड़े सुधार हमने किए हैं। जिसमे जीएसटी, आईबीसी, इज ऑफ डूइंग बिजनेस से जुड़े सुधार, पावर सेक्टर से जुड़े सुधार, टैक्स सिस्टम से जुड़े सुधार आदि शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने संबोधन की शुरुआत में सप्लाई चेन की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने बैंकिंग सेक्टर में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण किस तरह मददगार साबित हो रहा है।उनके द्वारा पिछले दिनों की गईं अहम घोषणाएं कुछ इस प्रकार हैं (Highlights of Nirmala Sitharaman Speech):1. वित्त मंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि Essential Commodities Act में संशोधन किया जाएगा। इससे किसानों को फसल का बेहतर दाम मिलेगा। नियमों में संशोधन के बाद Cereals, खाद्य तेल, तिलहन, दाल, प्याज और आलू जैसे कृषि उत्पाद के दामों का नियंत्रण सरकार द्वारा नहीं किया जाएगा।खनिज क्षेत्र में निजी निवेश की बढोत्तरी, विकास और रोजगार को बढ़ाने के उद्देश्य से संरचनात्मक सुधारों पर रहेगा जोर#AatmaNirbharEconomy https://t.co/nxLkfJ0Jwt" rel="nofollow
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 16, 2020
Enhancing Private Investments in the Mineral Sector: Structural reforms to boost growth, employment and bring state-of-the-art technology: #AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/reHV5Xf0ri
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 16, 2020हालांकि, राष्ट्रीय आपदा, बाढ़, सूखा जैसी स्थिति में सरकार इसे अपने हाथ में ले सकती है।
'Govt. to bring in Policy Reforms to fast-track Investment; Project Development Cell in each Ministry to prepare investible projects, coordinate with investors and Central/ State Governments’: @nsitharaman #AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/tLaPHzY15W
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 16, 20202. कृषि आधारभूत ढांचे के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा वित्त मंत्री ने शुक्रवार को की थी। इससे स्टोरेज कैपिसिटी एवं मूल्य संवर्धन में मदद मिलेगी। इससे भविष्य में एक्सपोर्ट में मदद मिलेगी। 3. एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड: वित्त मंत्री ने गुरुवार को एलान किया था कि सरकार एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना को लागू करेगी। इस योजना के लागू होने के बाद प्रवासी मजदूर देश के किसी भी हिस्से में अपने हिस्से का राशन ले सकेंगे। इस योजना से अगस्त, 2020 तक 67 करोड़ लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।
Schemes will be implemented in states through challenge mode for Industrial Cluster Upgradation of common infrastructure facilities and connectivity: Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/1D1YRZF0Ht
— ANI (@ANI) May 16, 2020प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्म-निर्भर भारत का संकल्प जताते हुए मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। इस आर्थिक पैकेज में सरकार द्वारा मार्च में घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज और RBI की ओर से किए गए विभिन्न उपाय भी शामिल हैं।
'Govt. to bring in Policy Reforms to fast-track Investment; Project Development Cell in each Ministry to prepare investible projects, coordinate with investors and Central/ State Governments’: @nsitharaman #AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/tLaPHzY15W
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 16, 2020वित्त मंत्री बुधवार से लगातार इस आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारी लोगों को दे रही हैं। शुक्रवार को वित्त मंत्री ने कृषि एवं संबंधित गतिविधियों के लिए 11 घोषणाएं की थी। इनमें से आठ एलान कृषि से संबंधित बुनियादी ढांचे कि विकास और तीन घोषणाएं प्रशासनिक एवं कानूनी सुधार से जुड़ी हुई थी।