Move to Jagran APP

Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक

Budget 2023-24 केंद्र सरकार ने बजट 2023-24 की तैयारियों को तेज कर दिया है। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में प्री-बजट बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों से आगामी बजट को लेकर सुझाव मांगे गए हैं।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 01:09 PM (IST)
Hero Image
Finance Minister Nirmala Sitharaman Pre Budget meeting with states finance Minitser (Jagran File Photo)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आगामी बजट के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों के साथ दिल्ली में प्री-बजट बैठक की गई है।

इस बैठक में आगमी बजट 2023-24 के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सुझाव मांगे गए हैं। इससे पहले भी वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कई बैठकें हो चुकी हैं।

अन्य मंत्री और अधिकारी भी हुए शामिल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस साथ बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डॉ भागवत कराड भी शामिल हुए थे। इसके अलावा राजस्व सचिव अजय सेठ, संजय मल्होत्रा और मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अनंत नागेश्वरन का भी नाम शामिल रहा।

NPS का मुद्दा उठा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्री- बजट बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री से नेशनल पेंशन स्कीम का 17,240 करोड़ रुपये लौटने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य के हिस्से को अलग से पेंशन फंड बनाकर जमा करने को भी मांग कीं।

लगातार हो रही है बैठकें

बता दें, आगामी बजट के लिए बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले कल वित्त मंत्री ने सोशल सेक्टर जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पानी और साफ- सफाई की व्यवस्था से जुड़े जानकारों के साथ मुलाकात की थीं। वहीं, इससे सेवा एवं व्यापार क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ भी प्री-बजट की गई थी।

मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट

आने वाला वित्त वर्ष 2023-24 का बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। इस वजह से सरकार की कोशिश है कि सभी वर्गों का इसमें ध्यान रखा जाए। 2024 के अप्रैल- मई में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

FTX के धराशाई होने के बाद लगातार फिसल रही क्रिप्टोकरेंसी, Bitcoin समेत इनके दाम घटे, जानें क्या है आज का भाव

Asian Rich List 2022: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और पत्नी अक्षता मूर्ति ने बनाई जगह, भारतीय मूल के ये लोग भी शामिल