LockDown: 3 महीने मुफ्त सिलेंडर, अप्रैल से 2000 रुपये सीधे खाते में, 50 लाख का बीमा, जानिए वित्त मंत्री की बड़ी घोषणाएं
pds jan Dhan Account holders Ujjwala beneficiaries LPG cylinders वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज में कई बड़ी घोषणाएं की हैं
Welfare for building and construction workers, registered 3.5 crore workers to be benefited, Central Govt has given orders to State Govts to use fund (Rs31,000 crore) to provide relief, announces FM Sitharaman pic.twitter.com/kLdQfITo9s
— ANI (@ANI) March 26, 2020
100 से कम कर्मचारी वाली कंपनी जिसमें 90 फीसद कर्मचारियों का वेतन 15,000 रुपये से कम है, उसके कर्मचारियों के ईपीएफओ खाते में सरकार अगले तीन महीने तक कर्मचारी और कंपनी की तरफ से पैसे डालेगी। सरकार दोनों की तरफ से 12-12 फीसद का योगदान करेगी। इससे 80 लाख से ज्यादा मजदूरों को लाभ लेगा।WATCH: Finance Minister Nirmala Sitharaman addresses the media in Delhi https://t.co/SvDinw5db0" rel="nofollow
— ANI (@ANI) March 26, 2020
Govt ready to amend the regulation of EPF due to this pandemic so that workers can draw upto 75% non-refundable advance from credit in PF account or 3 months salary, whichever is lower: FM Sitharaman https://t.co/kHfRjlyZNm" rel="nofollow
— ANI (@ANI) March 26, 2020
सीतारमण ने कहा कि किसानों को 6000 पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये मिलते हैं। अब हम उन्हें 2,000 रुपये सीधे तौर पर देने जा रहे हैं। इससे 8.69 करोड़ किसानों को इस कठिन समय में मदद मिलेगी। ये पैसे अप्रैल के पहले हफ्ते में खाते में डाल दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत काम करने वालों को अब 182 रुपये के बदले मिलेंगे 200 रुपये। उनकी आय में 2000 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। इससे 5 करोड़ परिवारों को मदद मिलेगी।गरीब वरिष्ठ नागरिकों, विधावाएं और दिव्यांगों को तीन महीने तक एक्स्ट्रा 1,000 रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये दिया जाएगा।Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojna(for next 3 months):80 cr poor ppl covered(2/3rd of India’s population), in addition to already allotted 5Kg of rice/wheat per person,an additional 5kg will be free. Additional 1kg pulse (acc to regional preference) will be given,announces FM https://t.co/9XSxG62qk6" rel="nofollow pic.twitter.com/9pESnxKpum
— ANI (@ANI) March 26, 2020
महिला जन-धन खाताधारकों को 500 रुपये राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। इससे 20 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा।DBT Cash transfers:1)Farmers,MGNREGA, Poor widows, Pensioners&divyangs covered
2) Jan Dhan Yojna accounts,Ujjwala scheme,Self help group women dealing with DDU livelihood missions,EPFO organised workers covered 3)Construction workers&district mineral workers covered,announces FM
— ANI (@ANI) March 26, 2020
उज्ज्वला स्कीम के तहत 8 करोड़ से ज्यादा बीपीएल महिलाओं को इस कठिन समय में तीन महीने तक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा।20 crore Jan Dhan Women account holders covered- Ex gratia amount of Rs 500 per month for the next three months, announces FM Sitharaman https://t.co/R6WaPyuvV5" rel="nofollow
— ANI (@ANI) March 26, 2020
63 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप को 20 लाख रुपये तक का कोलैटरल फ्री लोन मिलेगा। ऐसे सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़े 7 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। पहले ऐसे लोन की सीमा 10 लाख रुपये थी।Ujjawala scheme near 8.3 crore BPL families covered in this, so that no running short of cooking medium, for 3 months free cylinders, announces Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/kVDNEXHiM9
— ANI (@ANI) March 26, 2020
सीतारमण ने मंगलवार को आयकर और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी थी।Self Help women groups (7 crore houses holds covered), collateral-free loans doubled to 20 Lakh, to increase money in hand, announces Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/vHgcO166OQ
— ANI (@ANI) March 26, 2020
2018-19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख और पैन से आधार को जोड़ने के लिए आखिरी तारीख तीन महीने बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। इसके अलावा जीएसटी वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च की जगह जून के अंतिम सप्ताह तक कर दिया गया है।Old age, Divyang, pensioners: 3 crore people covered, one-time amount of additional Rs 1000 in two installments through DBT (hence no middlemen) over 3 months to be given,announces FM Sitharaman pic.twitter.com/8PCSokKzrb
— ANI (@ANI) March 26, 2020