घरेलू गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं, अप्रैल-सितंबर 2023 के लिए 8.57 डॉलर रहेगी कीमत
घरेलू गैस की कीमत 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (गैस मापने का मापक- मैट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) ही रहेगी। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय साल में दो बार छह-छह महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें तय करता है।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 01 Apr 2023 12:21 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही के लिए घरेलू फील्डों से निकाली गई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इस दौरान घरेलू गैस की कीमत 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (गैस मापने का मापक- मैट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) ही रहेगी। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय साल में दो बार छह-छह महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें तय करता है।
इस बार बताया गया है कि अभी मौजूदा कीमतों को ही जारी रखा जाएगा, लेकिन यह व्यवस्था अस्थाई होगी। साफ है कि मंत्रालय आने वाले महीनों में फैसला कर सकता है। हालांकि, मंत्रालय ने गहरे समुद्र या बेहद दुर्गम स्थलों पर स्थित ब्लाकों से निकाले जाने वाली गैस की कीमत अगले छह महीनों के लिए 12.12 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दी है। यह अभी 12.46 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है।