डेस्कटाप कंप्यूटर समेत कई उत्पादों के आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं, यहां जानें डिटेल
डेस्कटाप कंप्यूटर्स समेत कुछ निश्चित हार्डवेयर उत्पादों के आयात पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। केवल लैपटाप आल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर्स अल्ट्रा स्माल फार्म फैक्टर कंप्यूटर्स व सर्वर्स को प्रतिबंध के दायरे में शामिल किया गया है। टैरिफ हेड 8471 के अधीन डेस्कटाप कंप्यूटर्स समेत अन्य उत्पादों के आयात पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार ने स्पष्ट किया है कि डेस्कटाप कंप्यूटर्स समेत कुछ निश्चित हार्डवेयर उत्पादों के आयात पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। सीमा शुल्क प्राधिकरणों और उद्योग को भेजे एक सर्कुलर में विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से कहा गया है कि केवल लैपटाप, आल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर्स, अल्ट्रा स्माल फार्म फैक्टर कंप्यूटर्स व सर्वर्स को प्रतिबंध के दायरे में शामिल किया गया है।
डीजीएफटी का कहना है कि वैध अनुमति के साथ इन उत्पादों का आयात किया जा सकता है। डीजीएफटी का कहना है कि टैरिफ हेड 8471 के अधीन डेस्कटाप कंप्यूटर्स समेत अन्य उत्पादों के आयात पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें - खाद्य महंगाई को लेकर सरकार सतर्क, गेहूं, प्याज, चीनी के निर्यात पर जारी रहेंगे प्रतिबंध
HSN कोड में बटते है प्रोडक्ट्स
अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए प्रत्येक उत्पाद को एचएसएन (हारमोनाइज्ड सिस्टम आफ नामेनक्लेचर) कोड या टैरिफ हेड के तहत वर्गीकृत किया जाता है। यह दुनियाभर में वस्तुओं के वर्गीकरण में मदद करता है। एचएस कोड 8471 में स्वचालित डाटा प्रोसेसिंग मशीनों और इकाइयों से संबंधित उत्पाद शामिल हैं। इसमें एक माउस, प्रिंटर, स्कैनर और सीडी ड्राइव शामिल हैं।सरकार ने पिछले वर्ष अगस्त में कुछ हार्डवेयर उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया था। घरेलू और विदेशी कंपनियों की ओर से ¨चता जताए जाने के बाद अक्टूबर में सरकार ने नियमों में ढील देते हुए पूर्व-अनुमति के साथ लैपटाप, कंप्यूटर्स के आयात की छूट दी थी। यह नियम एक नवंबर 2023 से लागू है।यह भी पढ़ें -बिनांस, कुकोइन समेत कई टॉप क्रिप्टो एक्सचेंज की वेबसाइटें ब्लॉक; इस वजह से केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम