ये है दुनिया की सबसे फास्ट कार, जानिए इसकी खासियतें
हवा से बात करने वाली कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या कभी इसका अनुभव भी किया है। तेज रफ्तार की जब भी बात होती है तो हाई स्पीड कारों का नाम एक तो जहन में आता ही है। इतनी तेज दौड़ने वाली कारों के बीच में वो कौन है जिसके आगे कोई भी नहीं निकल पाता। आखिर दुनिया की सबसे फास्ट कार
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली। हवा से बात करने वाली कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या कभी इसका अनुभव भी किया है। तेज रफ्तार की जब भी बात होती है तो हाई स्पीड कारों का नाम एक तो जहन में आता ही है। इतनी तेज दौड़ने वाली कारों के बीच में वो कौन है जिसके आगे कोई भी नहीं निकल पाता। आखिर दुनिया की सबसे फास्ट कार कौन सी है?
आम तौर पर हम सभी इस बारें में सोचते हैं, खैर यदि आधिकारिक रूप से पुष्टी की बात करें तो अभी तक दुनिया की सबसे फास्ट कार बुगाटी वेरॉन है। लेकिन दुबई की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे फास्ट कार बनाने का दावा किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। विशेषकर इस कार का बेहतरीन स्पोर्टी लुक जो कि आगे से कार और पिछे से जेट विमान का आभास कराता है। अब खिलौना कार करेगी हवा से बातें हम आपको ये भी बता दें कि अमीरों की पहली पंसद मानी जाने वाली कार बुगाटी वेरॉन को खरीदना अब मुश्किल हो सकता है। कंपनी ने कहा है कि वह बुगाटी वेरॉन की सिर्फ 50 कारें ही और बनाएगी।
ले लो अभी, बाद में पड़ेगी महंगी
गौरतलब है कि इस कार को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक और शॉर्प लुक प्रदान किया है, और इस कार में कुल दो लोगों के बैठने की जगह प्रदान की गई है। इस कार में 5,000 हार्स पॉवर का वी16 इंजन प्रयोग किया गया है, जो कि कार को ये दमदार शक्ति प्रदान करता है। ऐसा पहली किया गया है कि जब किसी ऐसी स्पोर्ट कार में इतनी ज्यादा हार्स पॉवर का इंजन प्रयोग किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।
दुनिया में पहली बार! जल्द आ रही है पानी से चलने वाली कार इतना ही नहीं जिस प्रकार इस कार का इंजन दमदार है, वैसे ही इसकी स्पीड भी बेहद शानदार है। जी हां, उक्त कंपनी का दावा है कि ये कार 348 मील यानी की लगभग 560 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ सकती है। अभी तक आधिकारिक रूप से सिर्फ बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट ने 434 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार दर्ज की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि, किसी कार ने 560 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड का दवा किया है। ये है दुनिया की सबसे महंगी कार डेवेल सिक्सटीन के पिछले हिस्से को खास आकर्षक लुक देने के लिये उपर की तरफ जेट विमान की तरह रियर विंग्स का प्रयोग किया गया है। वहीं कार के भीतर सिर्फ फ्रंट में दो सीट शामिल किये गये हैं, लेकिन फ्रंट केबिन काफी आकर्षक है। ब्लैक और रेड कलर का कॉम्बीनेशन इस कार को और भी बेहतर बना देता है। हालांकि, अभी इस कार को किसी ट्रैक पर दौड़ाकर 560 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड का रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी इस बात का पुरजोर दावा कर रही है।