अब एफिल टॉवर घूमना होगा और भी आसान, UPI पेमेंट के जरिए कर सकेंगे टिकट बुक
भारतीय अब पेरिस के एफिल टॉवर देखने के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस(UPI) का उपयोग करके टिकट बुक कर सकेंगे। एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) ने फ्रेंच ई-कॉमर्स और प्रॉक्सिमिटी पेमेंट्स लायरा के साथ साझेदारी की है जो यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि यूरोपीय देश में यूपीआई भुगतान तंत्र स्वीकार किया जाएं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पीटीआई, मुंबई। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि पेरिस के एफिल टॉवर देखने आने वाले पर्यटक अब भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस(UPI) का उपयोग करके प्रतिष्ठित स्मारक की अपनी यात्रा बुक कर सकेंगे।
एनपीसीआई ने कहा कि उसकी शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) ने फ्रेंच ई-कॉमर्स और प्रॉक्सिमिटी पेमेंट्स लायरा के साथ साझेदारी की है, जो यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि यूरोपीय देश में यूपीआई भुगतान तंत्र स्वीकार किया जाएं।
UPI के जरिए खरीद सकेंगे टिकट
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारतीय पर्यटक अब यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का उपयोग करके ऑनलाइन टिकट खरीदकर एफिल टॉवर की अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं, जिससे लेनदेन प्रक्रिया त्वरित, आसान और परेशानी मुक्त हो जाएगी।आपको बता दें कि यह घोषणा भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए फ्रांस में भारतीय दूतावास द्वारा पेरिस में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई थी।
इसमें कहा गया है कि वर्तमान में, भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर देखने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के दूसरे सबसे बड़े समूह में हैं। भारतीय पर्यटक बस वेबसाइट पर जनरेट क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं।एफिल टॉवर फ्रांस में यूपीआई भुगतान की पेशकश करने वाला पहला बिजनेस है, और यह सेवा जल्द ही फ्रांस और यूरोप में पर्यटन और खुदरा क्षेत्र के अन्य बिजनेस तक विस्तारित की जाएगी।