Move to Jagran APP

प्याज की राह पर चला आलू, भाव 50 रुपये

प्याज के बाद अब आम आदमी की जेब पर काटने के लिए आलू भी कतार में खड़ा हो गया है। एक सप्ताह पहले थोक भाव में 10 से 15 रुपये किलो बिक रहा आलू अब 31 रुपये के पार पहुंच गया है। खुदरा बाजार में आलू 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है।

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

ऋ षिपाल टोंकवाल, नई दिल्ली। प्याज के बाद अब आम आदमी की जेब पर काटने के लिए आलू भी कतार में खड़ा हो गया है। एक सप्ताह पहले थोक भाव में 10 से 15 रुपये किलो बिक रहा आलू अब 31 रुपये के पार पहुंच गया है। खुदरा बाजार में आलू 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है।

पढ़ें : प्याज फिर 80 रुपये किलो

प्याज की कीमतों से पिस रही जनता के लिए आलू ने आग में घी का काम किया है। आलू कारोबारियों का कहना है कि पंजाब में बारिश से फसल खराब होने से यह स्थिति पैदा हुई है। इन दिनों मंडियों में पंजाब के आलू की भरमार रहती थी, लेकिन खराब फसल होने से संकट गहरा गया है। संभावना जताई जा रहा है कि आने वाले दिनों में आलू की कीमत में पांच से दस रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो सकती है।

बिगड़ा खाने का स्वाद, 15 साल के रिकॉर्ड भाव पर प्याज

आलू की कीमत में यह तेजी दो दिन से देखी जा रही है। सोमवार को आजादपुर मंडी में आलू की मात्र 65 गाड़ी ही आई। सामान्यत: यह 100 गाड़ी के करीब होती है।

पढ़ें : प्याज ने गिरा दी जान की कीमत

बाजार में तीन किस्म का आलू मौजूद : कारोबारियों ने बताया कि बाजार में इस समय तीन किस्म का आलू मौजूद है। स्टोर किया गया आलू जिसकी दो किस्म हैं। स्टोर का मीठा आलू थोक भाव में 15 रुपये किलो बिक रहा है। इसी का शुगर-फ्री आलू थोक भाव में 20 रुपये किलो है। जबकि मुंबई व कर्नाटक से आ रही नई फसल के ताजा आलू की थोक कीमत 31 रुपये किलो है। खुदरा में इनके दाम डेढ़ से दो गुने तक हैं।

पढ़ें : महंगे प्याज ने बिगाड़ा सस्ते कर्ज का गणित

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से ज्यादा होती है आलू की आवक : दिल्ली की मंडियों में आलू की आपूर्ति ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होती है। इन दिनों बाजार में पंजाब की फसल का दौर होता है। इसके बाद नवंबर के पहले हफ्ते से उत्तर प्रदेश के आगरा, हापुड़ गाजियाबाद, बागपत और बड़ौत के आसपास से भी दिल्ली की मंडियों में आलू की आपूर्ति बड़े स्तर पर की जाती है। इसके अलावा शिमला का आलू भी दिल्ली की मंडियों में पहुंचता है।