NPCI ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बनाया UPI का ब्रांड एम्बेसडर, वीडियो शेयर कर दिया खास संदेश
यूपीआई के साथ तेजी से प्रतिदिन करोड़ो ग्राहक पेमेंट करते हैं जिसके चलते अब यूपीआई से जुड़े स्कैम भी सामने आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर आज एनपीसीआई ने बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का सुरक्षा राजदूत नियुक्त किया गया है। यूपीआई ने देश में कैशलेस लेनदेन में सबसे बड़ा योगदान दिया है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 07 Nov 2023 06:04 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के सेफटी एम्बेसडर बन गए हैं। देश में कैशलेस ट्रांजैक्शन में सबसे ज्यादा योगदान यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ने दिया है।
इस वजह से बनाया गया ब्रांड एम्बेसडर
डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों पर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पंकज त्रिपाठी को अपने 'UPI Safety Ambassador' के रूप में नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ें: PNB Latest FD Rates: दिवाली से पहले पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहकों को तोहफा, एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर
एनपीसीआई ने बताया कि यह कदम डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों की सुरक्षा के संबंध में चल रही चर्चाओं के मद्देनजर उठाया गया है।
Acclaimed Indian actor Pankaj Tripathi is now our 'UPI Safety Ambassador' and he has a special message for all of us this Diwali. Watch on to know more about staying safe while making digital payments.#NPCI #UPI #UPISafetyShield #PankajTripathi #Diwali @dilipasbe @upichalega pic.twitter.com/WKNJxylfks
— NPCI (@NPCI_NPCI) November 7, 2023
UPI से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
- रिसीवर (Receiver) के नाम को वेरिफाइ किए बगैर पेमेंट ना करें।
- यूपीआई पिन का इस्तेमाल तभी करें जब आपको कहीं पेमेंट करना है। पेमेंट प्राप्त करने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत नहीं पड़ती।
- QR कोड को सिर्फ पेमेंट करने के लिए स्कैन करें पेमेंट रिसीव करने के लिए नहीं।
- अपने एटीएम पिन की तरह यूपीआई पिन को भी किसी से ना करें साझा।
- केवल भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें, पैसे प्राप्त करने के लिए नहीं।
- आप यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े किसी भी सवाल के लिए एनपीसीआई के कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं।