Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस महीने बदल गए NPS Account में लॉगइन करने का तरीका, जानिए क्या है नया प्रोसेस

New NPS Rules from 1st April हर महीने कई वित्तीय नियमों में बदलाव होते हैं। कल से अप्रैल का महीना और नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है। 1 अप्रैल से नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) के अकाउंट में लॉगइन का प्रोसेस चेंज हो गया है। अब एनपीएस अकाउंट में लॉगइन के लिए टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन (Two-Factor Authentication) की जरूरत होगी।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 02 Apr 2024 02:15 PM (IST)
Hero Image
इस महीने बदल गए NPS Account में लॉग-इन करने का तरीका

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 1 अप्रैल 2024 से नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) अकाउंट में लॉगइन करने का प्रोसेस बदल गया है। अब एनपीएस अकाउंट(NPS Account) में टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन (Two-Factor Authentication) के जरिये लॉगइन किया जाएगा।

मार्च महीने तक एनपीएस मेंबर अकाउंट लॉगइन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते थे। यहां तक कि वो लॉगइन करने के बाद अकाउंट में बदलाव के साथ पैसे भी निकाल सकते थे।

क्यों बदला गया लॉगइन प्रोसेस

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने कहा कि एनपीएस अकाउंट को ज्यादा सिक्योर करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन को अनिवार्य किया गया है। वर्तमान में सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) एनपीएस अकाउंट को ऑपरेट करती है।

केवल यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये अकाउंट लॉगइन करना कई स्थितियों में अनसिक्योर है। फ्रॉड से बचने के लिए पीएफआरडीए ने लॉगइन प्रोसेस में बदलाव की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana में कैसे करवाएं फ्री में इलाज, आवेदन से लेकर जानें क्लेम करने तक का प्रोसेस

कैसे काम करता है टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन

  • PFRDA के अनुसार एनपीएस मेंबर को अपने लॉगइन आईडी को आधार से लिंक किया जाएगा। अकाउंट लॉगइन के लिए मेंबर को ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • एनपीएस मेंबर को पहले लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन से लिंक मोबाइल में ओटीपी आएगा। यूजर को यह ओटीपी दर्ज करना होगा, जिसके बाद अकाउंट लॉगइन हो जाएगा।  
  • बता दें कि यूजर के पास स्किप का ऑप्शन नहीं होगा। उसे लॉगइन करने के लिए सभी स्टेप को कंप्लीट करना होगा।
  • यूजर के पास अकाउंट लॉगइन करने के लिए 5 मौके होंगे। अगर वह 5 बार गलत पासवर्ड दर्ज करता है तो उनका अकाउंट लॉक हो जाएगा।
  • अकाउंट को अनलॉक करने के लिए यूजर को नया पासवर्ड सेट करना होगा।
  • नया पासवर्ड को सेट करने के लिए आईपिन की रिक्वेस्ट देनी होती है।  

यह भी पढ़ें- Post Office Monthly Scheme में कितना मिलेगा फायदा, समझें योजना का कैलकुलेटर