NPS Calculator : रिटायरमेंट पर 1 लाख रुपये प्रति माह पेंशन के लिए एनपीएस में कितना करना होगा निवेश, देखें कैलकुलेशन
रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। केंद्र सरकार की इस योजना में कोई सरकारी और प्राइवेट नौकरी वाले निवेश कर सकते हैं। अगर आप अपने रिटायरमेंट के लिए प्रति माह एक लाख रुपये पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कितना निवेश करना होगा। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Thu, 14 Dec 2023 07:02 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। NPS Calculator: रिटायरमेंट के बाद टेंशन फ्री लाइफ चाहते हैं तो इसके लिए आपको अभी से प्लानिंग करनी होगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रिटायरमेंट के दौरान ठीक-ठाक खर्चें होते हैं। इन खर्चों को पूरा करने के लिए आपके पास मंथली इनकम सोर्स होना जरूरी है।
अगर आप ने अबतक रिटायरमेंट प्लानिंग नहीं की हैं तो आपके लिए केंद्र सरकार की नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस स्कीम की मदद से आप अपने खुशहाल रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त फंड जुटा सकते हैं।
NPS से कैसे मिलेगी एक लाख रुपये प्रति महीना पेंशन?
मान लें कि आप हर महीने 1 लाख रुपये पेंशन पाना चाहते हैं। तो हम आपको बताएंगे कि आपको एनपीएस में हर महीने कितना निवेश करना होगा। अब मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है तो आपको 35 साल तक इस योजना में निवेश करने की अवधि मिलेगी। हम इस कैलकुलेशन के लिए SBI पेंशन फंड के NPS Calculator का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- NPS में प्रतिमाह निवेश: 12,000 रुपये
- 35 साल में कुल निवेश: 45 लाख रुपये
- अनुमानित रिटर्न: 10 प्रतिशत
- मेच्योरिटी पर कुल रकम: 4.5 करोड़ रुपये
- एन्युटी: 45% (2.0 करोड़ रुपये)
- अनुमानित एन्युटी रेट: 6 प्रतिशत
- 60 की उम्र पर पेंशन: 1.07 लाख रुपये प्रति महीना
NPS में एन्युटी क्या है?
अगर आप एनपीएस में निवेश कर रहे हैं तो आपको 40 प्रतिशत एन्युटी लेना आवश्यक है। एन्युटी की रकम से ही आपको प्रतिमाह पेंशन मिलती है। हमने जो कैलकुलेशन की है उसमें 45 प्रतिशत एन्युटी ली है, जिसकी दर 6 फीसदी है। यानी रिटायरमेंट फंट से 45 प्रतिशत एन्युटी में चला जाएगा।यह भी पढ़ें: Indian Railways: चाहे कितनी ही लंबी वेटिंग क्यों न हो इमरजेंसी कोटा से मिलेगी कन्फर्म टिकट, यहां जानिए क्या है तरीकाएन्युटी आप जितना अधिक रखेंगे पेंशन उतनी ज्यादा मिलेगी। NPS में 40 प्रतिशत एन्युटी लेना आवश्यक है। एनपीएस में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक का टैक्स डिडक्शन लाभ भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: फेक बैंक कर्मचारियों से रहे सावधान, ICICI Bank ने ग्राहकों के लिए शेयर किए सेफ्टी टिप्सडिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। यहां सिर्फ SBI पेंशन फंड के एनपीएस कैलकुलेटर से अनुमानित ब्यौरा दिया गया है। निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।