NSE को सितंबर तिमाही में हुआ 13 प्रतिशत का प्रॉफिट, इतना भरा सरकार का खजाना
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा कर बताया कि सितंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल 13 प्रतिशत बढ़कर 1999 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा परिचालन से कंसोलिडेट इनकम में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जानिए एनएसई ने कितना भरा सरकार का खजाना। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 02 Nov 2023 09:15 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में से एक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने चालू वित्त वर्ष 24 के दूसरे तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।
एनएसई ने सितंबर तिमाही के आंकड़े जारी कर बताया कि जुलाई-सितंबर के दौरान कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,999 करोड़ रुपये हो गया है।
24 प्रतिशत बढ़ा परिचालन से आय
एनएसई ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन दूसरी तिमाही में परिचालन से कंसोलिडेट इनकम 3,652 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि से 24 प्रतिशत अधिक है।
परिचालन से आय ट्रेडिंग के अलावा लिस्टिंग, इंडेक्स सेवाओं, डेटा सेवाओं और सह-स्थान सुविधा सहित अन्य राजस्व के कारण हुआ है। इसके अलावा एनएसई ने यह भी बताया कि सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट मार्जिन 50 प्रतिशत रहा।
एनएसई ने कितना भरा सरकार का खजाना?
वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में, एनएसई ने सरकारी खजाने में 18,744 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जिसमें 14,858 करोड़ रुपये का एसटीटी (प्रतिभूति लेनदेन कर), स्टांप शुल्क (1,156 करोड़ रुपये), जीएसटी (975 करोड़ रुपये), आयकर (1,252 करोड़ रुपये) और सेबी (503 करोड़ रुपये) शामिल थे।