NSE-MCap: बाजार में जारी है तेजी, BSE के बाद एनएसई का एम-कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार
NSE-MCap आज शेयर बाजार के सभी सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को एनएसई 200 अंक से 20500 अंक तक पहुंच गया है। इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिड कंपनियों का एम-कैप 4 ट्रिलियन के पार पहुंच गया है। वहीं 29 नवंबर 2023 (बुधवार) को बीएसई का एम-कैप 4 ट्रिलियन के पार पहुंच गया था।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 04 Dec 2023 11:47 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। शेयर मार्केट के सभी सूचकांक में तेजी देखने को मिली है। खबर लिखते वक्त निफ्टी 292.65 अंक या 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 20,560.55 अंक पर पहुंच गया है। इस तेजी के साथ ही एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के एम-कैप में तेजी देखने को मिली है।
हाल ही ने Nse की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एनएसई पर लिस्टिड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पहली 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (334.72 ट्रिलियन रुपये) के पार पहुंच गया है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को एनएसई 20,291.55 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। आज भी एनएसई उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुक्रवार को निफ्टी-500 इंडेक्स भी 18,141.65 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था। इसका मतलब है कि निफ्टी-500 इंडेक्स यह दर्शाता है कि इक्विटी बाजार की रैली केवल लार्ज-कैप शेयरों तक ही सीमित नहीं है।एनएसई ने हाल में अपने बयान में कहा कि एनएसई के एम-कैप 4 ट्रिलियन के पार पहुंच जाना मील का पत्थर है। यह सार्वजनिक वित्त के साथ एक प्रौद्योगिकी-संचालित और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था और एक मजबूत वित्तीय सेक्टर को दर्शाता है।
आपको बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण को 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के पास जुलाई 2017 में पहुंचा था। वहीं, मई 2021 में यह 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के लगभग पहुंच गया था। इसी तरह 4 ट्रिलियन तक पहुंचने में एनएसई को लगभग 46 महीने लगे हैं।यह भी पढ़ें- Kisan Credit Card: बेहद कम ब्याज पर किसानों को मिलेगा पैसा, जानें कैसे करें अप्लाई और जरूरी डॉक्यूमेंट