Move to Jagran APP

NTPC Green Energy IPO: पैसे रखें तैयार! इस महीने लॉन्च हो सकता है आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स

Upcoming IPO शेयर बाजार के निवेशक काफी समय से एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यह आईपीओ कब तक लॉन्च हो सकता है। पढ़े पूरी खबर..

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 10 Nov 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
ज्लद आने वाला है NTPC Green Energy IPO
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। निवेशक कई कंपनियों के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से एक एनटीपीसी (NTPC ) की सब्सिडरी कपंनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) भी है। काफी समय से निवेशक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) का इंतजार कर रहे हैं।

अगर आप भी इस आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, कंपनी का आईपीओ इस महीने ही ओपन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 18 नवंबर 2024 (सोमवार) को यह आईपीओ खुलेगा। हालांकि, इस आईपीओ की लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बारे में ( About NTPC Green Energy IPO)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी NTPC Ltd की सहायक कंपनी है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी इस आईपीओ के जरिये 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ में सभी शेयर फ्रेश इश्यू होंगे। इसका मतलब कि ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर की बिक्री नहीं होगी। अगर इस आईपीओ का साइज 1,000 करोड़ रुपये हो जाता है तब यह इस साल का तीसरा बड़ा आईपीओ होगा।

यह भी पढ़ें: Investment Tips: 8-4-3 फॉर्मूला को फॉलो करके बन सकते हैं करोड़पति, सपने साकार होने में लगेगा केवल इतना समय

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट हैं। वहीं, आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है।

कितना है प्रइस बैंड (NTPC Green Energy IPO Price Band)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के प्राइस बैंड को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक में कंपनी प्राइस बैंड और लॉन्च डेटा आदि डिटेल्स का खुलासा कर देगी।

कैसी है कंपनी की परफॉर्मेंस (NTPC Green Energy Performance)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही है। इस साल 31 अगस्त 2024 तक कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी 6 राज्यों में थी। इसमें सोलर प्रोजेक्ट 3,071 मेगावाट और विंड प्रोजेक्ट से 100 मेगावाट के थे। वहीं कंपनी के पोर्टफोलियो के अनुसार कुल 14,696 मेगावाट शामिल हैं। इसमें ऑपरेशनल प्रोजेक्ट और कॉन्‍ट्रैक्‍ट के साथ पूरा हो चुके प्रोजेक्‍ट्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Share Market Crash के कारण आपको हो गया नुकसान! अब जल्दबाजी में आप न कर बैठें ये गलतियां