NTPC Green Energy IPO: कब खुलेगा एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ, कितना होगा प्राइस बैंड?
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ जल्द आने वाला है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 10 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें शेयरहोल्डर्स कोटा भी होगा। इसका मतलब कि आप एनटीपीसी का एक शेयर भी खरीदकर शेयरहोल्डर कोटे से अप्लाई कर सकते हैं। NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 18 सितंबर 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। NTPC लिमिटेड की सहायक कंपनी- NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का 10 हजार करोड़ का आईपीओ जल्द ही प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे सकता है। इसके लिए कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सेबी से जरूरी मंजूरी मिल गई है।
इस आईपीओ में कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इसका मतलब कि कंपनी आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयरों का इश्यू लेकर आएगी और आईपीओ का पूरा पैसा कंपनी को आगे बढ़ाने में खर्च होगा।
शेयरहोल्डर्स कोटा भी रहेगा
NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 18 सितंबर, 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। उसके आईपीओ में पात्र कर्मचारियों के लिए कोटा भी है। उन्हें शेयर डिस्काउंट पर भी मिलेंगे।इस आईपीओ में शेयरहोल्डर्स कोटा भी होगा। इसका मतलब कि जिन लोगों के पास RHP की तारीख तक पैरेंट कंपनी एनटीपीसी के शेयर होंगे, वे आईपीओ में शेयरहोल्डर्स कोटा के जरिए अप्लाई कर सकेंगे। आप एनटीपीसी का एक शेयर खरीदकर भी शेयरहोल्डर्स कोटा के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इससे आईपीओ अलॉट होने का चांस बढ़ सकता है।
कब खुलेगा आईपीओ
अभी तक NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ के लिए किसी आधिकारिक तारीख का एलान नहीं किया गया है। लेकिन, इस बहुप्रतीक्षित आईपीओ के इसी महीने लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है।NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अभी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की जानकारी नहीं दी है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन की तारीख के साथ या उसके कुछ समय बाद प्राइस बैंड की जानकारी दी जानकारी दी जा सकती है।