कम नहीं हो रही Nykaa की मुश्किलें, मुख्य वित्तीय अधिकारी अरविंद अग्रवाल का इस्तीफा
नायका के मुख्य वित्तीय अधिकारी अरविंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। निजी इक्विटी फर्म लाइटहाउस इंडिया द्वारा ब्लॉक डील के जरिए NFSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड में 320 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने के फैसले के बाद कंपनी की हालत ठीक नहीं है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 09:20 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नायका ब्रांड के तहत काम करने वाली फर्म एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने मंगलवार को कहा कि उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी अरविंद अग्रवाल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। अग्रवाल जुलाई 2020 में अमेजन से Nykaa में शामिल हुए थे।
अरविंद अग्रवाल की गिनती नायका के प्रमुख मैनेजर्स में होती रही है। वह उन लोगों में शुमार किए जाते हैं जिन्होंने फर्म के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव को संभाला था।
अरविंद अग्रवाल का इस्तीफा
Nykaa ने एक में नियामकीय फाइलिंग में कहा कि FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी अरविंद अग्रवाल 25 नवंबर, 2022 को कंपनी छोड़ देंगे। वह डिजिटल अर्थव्यवस्था और स्टार्ट-अप स्पेस कोई अन्य जिम्मेदारी संभालेंगे।कंपनी ने कहा है कि नायका को सूचीबद्ध और लाभदायक स्टार्ट-अप के रूप में उभारने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के संस्थापक और अध्यक्ष फाल्गुनी नायर ने कहा कि हमें उन्हें खोने का अफसोस है, लेकिन हम उनके व्यक्तिगत फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
जल्द पद संभालेंगे नए सीएफओ
फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी नया सीएफओ तलाश रही है और उसकी नियुक्त जल्द ही कर ली जाएगी। उधर अरविंद अग्रवाल ने कहा कि नायका के साथ अब तक की यात्रा का अविश्वसनीय रही है। इसका हिस्सा बनना बहुत अच्छा रहा है। मैं नायका को बहुत शुभकामनाएं देता हूं।