Odisha Train Accident के पीड़ितों को LIC ने दी राहत, क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को किया आसान
Odisha Train Accident ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल हादसे को अब तक का सबसे बड़े ट्रेन एक्सीडेंट में से एक माना जा रहा है। एलआईसी ने हादसे के पीड़ित लोगों के लिए राहत का एलान किया है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 04 Jun 2023 10:01 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को राहत देते हुए उनके लिए क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को आसान बनाया है। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती की ओर से जारी किए गए एक बयान में हादसे के पीड़ितों कई छूट का एलान किया गया।
LIC ने ओडिशा ट्रेन हादसे पीड़ितों को क्या राहत दी?
एलआईसी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि ये छूट एलआईसी के बीमाधारकों के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बीमाधारकों के लिए है।आगे कहा गया है कि पॉलिसी में क्लेम करने के लिए रेलवे, पोलिस और केंद्रीय एजेंसियों की ओर से जारी की गई मृतकों की लिस्ट को ही मृत्यु प्रमाण पत्र मान लिया जाएगा। इससे हादसे के पीड़ितों को राहत मिलेगी।
यात्रियों के लिए जारी किया हेल्प डेस्क नंबर
एलआईसी रेल हादसे पीड़ितों की ओर से आए क्लेम को जल्द सेटल करने के लिए डिविजनल और ब्रांच स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगा। इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर 022-68276827 नंबर जारी किया है।LIC ने रेल हादसे पर जताया दुख
बालेश्वर एक्सप्रेस हादसे में पर मोहंती ने कहा कि हम शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे से बहुत दुखी हैं। एलआईसी प्रभावित लोगों की मदद देने करने के लिए प्रतिबद्ध है और वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए दावा निपटान में तेजी लाएगा।
Press Release - LIC Chairperson announces relaxations for victims of Balasore Tragedy#OdishaTrainAccident #OdishaTrainMishap #OdishaTrainCrash #LIC pic.twitter.com/83kGWf8PAJ
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) June 3, 2023