Move to Jagran APP

Offline UPI Payment: बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई पेमेंट, बेहद आसान है तरीका

वीक नेटवर्क कवरेज वाली जगहों पर ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट काम आ सकता है। दरअसल ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट यूएसएसडी कोड बेस्ड सर्विस है। यूपीआई ऑफलाइन पेमेंट नंबर स्टार 99 हैश है। इस नंबर के साथ आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई सर्विस का लाभ ले सकते हैं। बता दें यह सर्विस देश भर के अलग-अलग राज्यों और शहरों में रहने वाले लोगों के लिए काम करती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 07 Jul 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
Offline UPI Payment: बिना इंटरनेट ऐसे करें यूपीआई
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं आप बिना इंटरनेट के भी अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट में फोन के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

जी हां, खास कर वीक नेटवर्क कवरेज वाली जगहों पर ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट काम आ सकता है। दरअसल, ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट यूएसएसडी कोड बेस्ड सर्विस है।

बिना इंटरनेट भी हो सकती है यूपीआई पेमेंट

यूपीआई ऑफलाइन पेमेंट नंबर *99# है। इस नंबर के साथ आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई सर्विस का लाभ ले सकते हैं। बता दें, यह सर्विस देश भर के अलग-अलग राज्यों और शहरों में रहने वाले लोगों के लिए काम करती है।

इस सर्विस को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) ने शुरू किया है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले फोन से बस USSD नंबर डायल करने भर की जरूरत होती है।

ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट की लिमिट कितनी है

यूजर्स के लिए ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट की लिमिट भी तय की गई है। इस सर्विस का इस्तेमाल कर यूजर्स 5000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि पेमेंट के इस तरीके में हर ट्रांजैक्शन के साथ 0.50 रुपये का चार्ज भी लगता है।

बिना इंटरनेट पेमेंट के लिए सबसे पहले ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट को सेट अप करने की जरूरत होती है। यह सेट अप कुछ मिनटों का प्रॉसेस होता है-

ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट ऐसे करें सेटअप

  • सबसे पहले फोन के डायलर से *99# कोड एंटर करना होगा।
  • अब अपनी भाषा चुननी होगी।
  • अब बैंक का IFSC कोड एंटर करना होगा।
  • अब अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब अपने डेबिट कार्ड की लास्ट 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट एंटर करनी होगी।
  • सारी डिटेल्स सही पाई जाने पर यूपीआई फीचर एक्टिवेट हो जाता है।
ये भी पढ़ेंः Google Pay पर कैसे करें किसी को Block, बेहद आसान है प्रॉसेस

बिना इंटरनेट ऐसे करें यूपीआई पेमेंट

  • सबसे पहले फोन के डायलर से *99# कोड एंटर करना होगा।
  • पैसे भेजने के लिए 1 सेलेक्ट करना होगा।
  • अब यूपीआई आईडी, मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी, जिसे पैसे भेजना चाह रहे हैं।
  • अब जितनी राशि भेजनी है, एंटर करनी होगी।
  • अपने ट्रांजैक्शन को कंफर्म करना होगा।
  • अब यूपीआई पिन एंटर करना होगा।
  • पिन एंटर करने के साथ पेमेंट पूरा हो जाता है।