Move to Jagran APP

कोल ब्लॉक को लौटा सकेंगे आवंटी, कोयला मंत्रालय तैयार कर रहा योजना

कोयला मंत्रालय कोल ब्लॉक को सरेंडर या वापस करने की योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत जो आवंटी तकनीकी कारणों से कोयला खानों का विकास करने की स्थिति में नहीं हैं उन्हें खानों को सरेंडर करने की अनुमति होगी।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Mon, 04 Oct 2021 09:34 AM (IST)
Hero Image
इस योजना के तहत वापस किए गए ब्लॉक को तत्काल वाणिज्यिक खनन को नीलामी के लिए पेश किया जाएगा।
नई दिल्ली, पीटीआइ। कोयला मंत्रालय कोल ब्लॉक को सरेंडर या वापस करने की योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत जो आवंटी तकनीकी कारणों से कोयला खानों का विकास करने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें खानों को सरेंडर करने की अनुमति होगी। कोयला मंत्रालय के 2021-22 के एजेंडा के अनुसार, प्रस्तावित योजना के तहत जांच समिति द्वारा खान को सरेंडर करने के प्रस्ताव की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद कोल ब्लॉकों को बिना वित्तीय जुर्माने के इन्हें वापस करने की अनुमति दी जाएगी।

कोयला मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए एजेंडा 2021-22 में कहा गया है, आवंटित कोल ब्लॉकों से उत्पादन बढ़ाने तथा कारोबार सुगमता के लिए एक योजना तैयार की जा रही है जिसके तहत उन आवंटियों को ब्लॉक सरेंडर करने की अनुमति होगी, जो तकनीकी वजहों से इनका विकास करने की स्थिति में नहीं हैं।'

इस योजना के तहत वापस किए गए ब्लॉक को तत्काल वाणिज्यिक खनन को नीलामी के लिए पेश किया जाएगा। ऐसा होने से वहां से तत्काल उत्पादन शुरू हो सकेगा। इस कदम से नीलामी मार्ग से आवंटित कोयला खानों से उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। देश में कोयले की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक योजना बनाई जा रही है जिसके तहत आवंटियों को अपनी खुद की जरूरत (कैप्टिव) को पूरा करने के बाद 50 प्रतिशत तक उत्पादन को बेचने की अनुमति होगी।

इस कदम से आवंटी अधिक उत्पादन को प्रोत्साहित होंगे और वे अधिक कोयला बाजार में बेच सकेंगे। बीते वित्त वर्ष में देश का कोयला उत्पादन 2.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.60 करोड़ टन रह गया। कोयला मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में कोयला उत्पादन 73.08 करोड़ टन रहा था। कुल कोयला उत्पादन में नान कोकिंग कोयले का हिस्सा 67.12 करोड़ टन और कोकिंग कोयले का 4.47 करोड़ टन रहा था। इसमें से सार्वजनिक क्षेत्र का उत्पादन 68.59 करोड़ टन और निजी क्षेत्र का 3.01 करोड़ टन रहा था।