WhatsApp पर ऑनलाइन फ्रॉड के हो गए हैं शिकार तो तुरंत करें ये काम, वापस मिल जाएगी मेहनत की कमाई
Online Fraud ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में तेजी देखने को मिलती है। कई बार सावधानियां बरतने के बाद भी हम इस फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि आपको सरकार के हेल्पलाइन नंबर से पूरी मदद मिल सकती है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 25 May 2023 11:04 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Cyber Crime: एक तरफ तकनीक ने हमारे कई कामों को आसान किया है, वहीं कई बार हमें भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ता है। ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त हम वैसे तो कई सावधानियां बरतते हैं, क्योंकि एक गलत नंबर से हमारी कमाई किसी और के हाथ में भी जा सकती है। इससे ऑनलाइन पेमेंट में धोखाधड़ी होने की संभावना बनी रहती है।
एक लिंक पर क्लिक भर करने से हमारी जमा पूंजी तक गायब हो सकती है। आए दिन हम ऑनलाइन फ्रॉड की खबरों को पढ़ते हैं, आइए इस खबर में जानते हैं कि ऑनलाइन फ्रॉड में आप किस तरह अपने पैसे वापस पा सकते हैं?
कैसे करें शिकायत दर्ज?
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑनलाइन ठगी या साइबर क्राइम को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। धोखाधड़ी की शिकायत आप नेशनल हेल्पलाइन नंबर 155260 पर दर्ज करवा सकते हैं। जैसे ही आपके साथ कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है, वैसे ही इस नंबर पर कॉल करे। उसके बाद आप मंत्रालय की साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।कब और कैसे कर सकते हैं शिकायत
जब भी आपके साथ ऑनलाइन ठगी जैसी कोई भी घटना होती है, तब आप जितना जल्दी रिपोर्ट करेंगे, साइबर टीम उतनी जल्दी एक्शन लेगी। ऑनलाइन ठगी के शुरूआती 2-3 घंटे काफी अहम होते हैं। आप जितनी जल्दी शिकायत दर्ज करते हैं, उतना ज्यादा पैसे वापस आने की संभावना बढ़ जाती है।
हेल्पलाइन कैसे काम करती है?
आप जैसे ही ऑनलाइन ठगी की सूचना साइबर टीम को जाती है, वो अलर्ट हो जाती है। सबसे पहले वह बैंक से संपर्क करके जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए होते हैं, उस अकाउंट को होल्ड पर डाल देते हैं। इससे जिसने भी धोखाधड़ी की है, वो उस पैसे का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। वह व्यक्ति न ही कोई ट्रांजैक्शन कर पाएगा और न ही अकाउंट से पैसे निकाल पाएंगे।