Move to Jagran APP

उचित मूल्य की दुकानों से भी आनलाइन हो सकेगी खरीद, यहां जानें डिटेल

उचित मूल्य की दुकानों को उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) की देखरेख में चल रहे ओपन नेटवर्क फार डिजिटल कामर्स (ओएनडीसी) प्लेटफार्म पर लाने की पहल की गई है। यह पायलट पहल हिमाचल प्रदेश की 11 एफपीएस में शुरू की गई जिनमें ऊना की पांच एफपीएस और हमीरपुर जिले की छह एफपीएस शामिल हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 07 Feb 2024 10:01 PM (IST)
Hero Image
उचित मूल्य की दुकानों से भी आनलाइन हो सकेगी खरीद, यहां जानें डिटेल
राजीव कुमार, नई दिल्ली। उचित मूल्य की दुकानों को उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) की देखरेख में चल रहे ओपन नेटवर्क फार डिजिटल कामर्स (ओएनडीसी) प्लेटफार्म पर लाने की पहल की गई है। इस दिशा में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश के ऊना और हमीरपुर जिलों की उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) को ऑन-बोर्ड करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट लांच की।

दुकानदारों की आय को बढ़ाने का उद्देश्य

यह पायलट पहल हिमाचल प्रदेश की 11 एफपीएस में शुरू की गई जिनमें ऊना की पांच एफपीएस और हमीरपुर जिले की छह एफपीएस शामिल हैं। पहली बार उचित मूल्य की दुकानें ओएनडीसी प्लेटफार्म से जुड़ी हैं। इस पहल का उद्देश्य उचित मूल्य के दुकानदारों की आय को बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें - NSE की कंपनियों में नए स्तर पर म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी, यहां जानें डिटेल

सरकार की तरफ से दिए जाने वाले मुफ्त अनाज के अलावा भी इन दुकानों में कई वस्तुएं बिकती है या वे दुकानदार बेच सकते हैं। ओएनडीसी से जुड़ने पर लोग इन दुकानों से सरकारी सब्सिडी के अतिरिक्त बेचे गए सामान को आनलाइन मंगा सकेंगे।

चोपड़ा ने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य लाभार्थियों की संतुष्टि को बढ़ाने के साथ-साथ एफपीएस डीलरों के लिए आय सृजन के अतिरिक्त अवसर प्रदान करना भी है। जिन लाभार्थियों को ऑनलाइन खरीदारी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वे भी अपनी ओर से ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए ऐसे एफपीएस डीलर के साथ संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लागू की जा रही इस पायलट पहल की सफलता के बाद अन्य राज्यों में भी इस माडल को लागू किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें - UAE's Golden Visa: क्या होता है गोल्डन वीजा, जानें किन भारतीयों को मिल रहा है इसका फायदा