नवंबर में P-Notes के जरिये निवेश बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपये हुआ
P-Notes Investment नवंबर के अंत तक भारतीय पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स के माध्यम से निवेश बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर में यह आंकड़ा 126320 करोड़ रुपये था। सितंबर में पी-नोट्स के जरिये निवेश का मूल्य छह साल के उच्चस्तर 133284 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं। पढ़िए पूरी खबर..
प्रेट्र,नई दिल्ली। घरेलू बाजार के मजबूत प्रदर्शन के चलते नवंबर के अंत तक भारतीय पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (P-Notes) के माध्यम से निवेश बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर में यह आंकड़ा 1,26,320 करोड़ रुपये था।
पी-नोट्स पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा उन विदेशी निवेशकों को जारी किए जाते हैं जो सीधे खुद को पंजीकृत किए बिना भारतीय शेयर बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं। जब वैश्विक स्तर पर जोखिम अधिक होता है तो पी-नोट्स के जरिये निवेश में वृद्धि हो जाती है। सितंबर में पी-नोट्स के जरिये निवेश का मूल्य छह साल के उच्चस्तर 1,33,284 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें- पैसों को लेकर कौन-सी गलतियां करते हैं आप, Dunki फिल्म से लेना चाहिए सबकजुलाई, 2017 के बाद यह उच्चतम स्तर था जब इस मार्ग के जरिये निवेश का मूल्य 1.35 लाख करोड़ रुपये था। अक्टूबर तक इस मार्ग से किए गए कुल 1.31 लाख करोड़ रुपये में से 1.23 लाख करोड़ रुपये इक्विटी में, 8,207 करोड़ रुपये डेट में और 392 करोड़ रुपये हाइब्रिड सिक्योरिटीज में निवेश किए गए।