PACL के 8 लाख से अधिक निवेशकों को SEBI ने लौटाए पैसे, जानिए कितनी जमा रकम तक कि राशि की गई वापस
PACL Latest News Sebi ने जानकारी दी है कि PACL के 8 लाख से अधिक निवेशकों को अभी तक 205 करोड़ रुपये लॉटाए जा चुके हैं।
By Manish MishraEdited By: Updated: Sat, 18 Apr 2020 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। PACL के निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर जनता से इस कंपनी ने अवैध तरीके से तरीके से 18 वर्षों के दौरान 60,000 करोड़ रुपये से अधिक पैसे जुटाए थे। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने जानकारी दी है कि PACL के 8 लाख से अधिक निवेशकों को अभी तक 205 करोड़ रुपये लॉटाए जा चुके हैं।
Sebi ने जानारी दी कि अभी उन निवेशकों के पैसे लौटाए गए हैं जिन्होंने 7,000 रुपये तक का दावा किया था। रिटायर्ड जस्टिस आरएम लोढा की अध्यक्षता वाली एक कमेटी ने PACL में निवेश करने वालों के लिए दो चरणों में रिफंड की प्रक्रिया शुरु की। पहला चरण 2 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक और दूसरा चरण 8 फरवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 तक चलाया गया। Sebi ने अपने एक बयान में कहा है कि अबतक की स्थिति के अनुसार कंपनी में 7,000 रुपये तक के निवेश का दावा करने वाले 8,31,018 निवेशकों को 204.85 करोड़ रुपये लौटाए जा चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में बाजार नियामक ने जानकारी दी थी कि रिफंड की दूसरे चरण की प्रक्रिया में PACL से 5,000 रुपये तक का दावा करने वाले 2,77,544 निवेशकों के दावों का निपटारा किया जा चुका है। इससे पहले पहले चरण में 2,500 रुपये तक का क्लेम करने वाले 1,89,103 इन्वेस्टर्स को भुगतान कर दिया गया है।