Move to Jagran APP

Petrol Price Hike: पाकिस्‍तान में जितने में मिलता है एक लीटर पेट्रोल, उतने में तो भारत में... एक बार फिर बढ़े दाम

पाकिस्तानी कार्यवाहक सरकार ने गत 31 जनवरी को आगामी पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 13.55 पीकेआर की बढ़ोत्तरी कर 272.89 पीकेआर कर दी थी। उस समय डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 2.75 पीकेआर की बढ़ोत्तरी की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक रेट एडजस्टमेंट के बाद पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद पहले से थी।

By Agency Edited By: Praveen Prasad Singh Updated: Fri, 16 Feb 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी की वजह से ये बढ़ोतरी की गई है।
एएनआइ, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नई सरकार के गठन से पहले जनता को एक और झटका लगा है। कार्यवाहक सरकार ने गुरुवार रात एक पखवाड़े के लिए पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 2.75 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) की बढ़ोत्तरी कर दी। अब यहां पेट्रोल प्रति लीटर 275.62 पीकेआर (लगभग 82 रुपये) में मिलेगा।

सरकार ने यह निर्णय तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) की सिफारिश पर लिया है। वित्त विभाग ने कहा कि सरकार ने आगामी पखवाड़े के लिए पेट्रोलियम उत्पादों की मौजूदा कीमतों में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अधिसूचना के अनुसार, हाई स्पीड डीजल की कीमत प्रति लीटर 8.37 पीकेआर बढ़ाकर प्रति लीटर 287.33 पीकेआर कर दी गई है। पेट्रोलियम उत्पादों की नई कीमतें 16 फरवरी की मध्य रात्रि से प्रभावी होंगी और 29 फरवरी तक यथावत रहेंगी।

इससे पहले पाकिस्तानी कार्यवाहक सरकार ने गत 31 जनवरी को आगामी पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 13.55 पीकेआर की बढ़ोत्तरी कर 272.89 पीकेआर कर दी थी। उस समय डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 2.75 पीकेआर की बढ़ोत्तरी की गई थी।

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, रेट एडजस्टमेंट के बाद पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद पहले से थी।

जियो न्यूज ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि लाल सागर में चिंताजनक स्थिति के बीच ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं, जहां हाउती आतंकी तेल टैंकरों व अन्‍य जहाजों की आवाजाही को निशाना बनाते हैं और प्रतिबंधित करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ी हैं और पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) को भी उच्च आयात प्रीमियम का भुगतान करना पड़ा था। हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई थी।