Move to Jagran APP

महंगाई से परेशान पाकिस्तान, आर्थिक स्थिति भी खस्ताहाल, ADB ने राजनीतिक अस्थिरता को ठहराया जिम्मेदार

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने पाकिस्तान राजनितिक अस्थिरता को जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी आर्थिक स्थिति को खस्ताहाल बताया है। वित्त वर्ष 2024 में पड़ोसी देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है जिसमें पिछले वित्त वर्ष की तुलना में सुधार देखने को मिला है। राजनीतिक अस्थिरता के चलते देश में महंगाई चरम पर पहुंचने के अनुमान हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 11 Apr 2024 09:24 PM (IST)
Hero Image
वित्त वर्ष 2024 में पाकिस्तान की GPD 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को खस्ताहाल बताया है। रिपोर्ट में पड़ोसी मुल्क को लेकर अनुमान लागाया गया है कि वित्त वर्ष 2024 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 1.9 प्रतिशत रह सकती है। इसमें वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले मामूली सुधार देखने को मिल सकता है, जो कि बीते वर्ष -0.2 फीसद पर थी।

एडीबी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस वित्त वर्ष में पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर 2.8% रहने की संभावना है। आउटलुक रिपोर्ट में पाकिस्तान की इस हालत के लिए वहां की राजनितिक अस्थिरता को जिम्मेदार ठहराया गया है।

महंगाई से बुरा हाल

ADB की डेवलपमेंट आउटलुक रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि पाकिस्तान में आने वाले दिनों महंगाई चरम पर होगी। अनुमान है कि इस वित्त वर्ष में महंगाई दर 25 फीसद के आसपास रह सकती है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान की राजनीति में स्थिरता आती हैं तो महंगाई में कुछ राहत हो सकती है।

भारत और एशिया के दूसरे देशों में महंगाई को लेकर भी रिपोर्ट में अनुमान लगाए गए हैं। रिपोर्ट की माने, तो भारत में चालू वित्त वर्ष के दौरान 4.6 प्रतिशत महंगाई रहने का अनुमान है। वहीं, भूटान में महंगाई दर 4.5 फीसद, बांग्लादेश में 8.4, मालदीव में 3.2, श्रीलंका में 7.5 और नेपाल में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किये भारत-चीन Export Data, 2023 में सबसे ज्यादा ये हुआ निर्यात

एशिया में सबसे तेज रहेगी भारतीय इकोनॉमी

एडीबी पाकिस्तान की इकोनॉमी के जहां खस्ताहाल बताया वहीं भारत को लेकर उसका अनुमान एकदम उलट है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया में सबसे तेज इकोनॉमी भारत की रहेगी।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2024 में भारत की विकास दर 7 फीसद और वित्त वर्ष 2025 में 7.2 फीसद रहेगी। वहीं, इन दो वर्षों में चीन की सालाना विकास दर के क्रमश: 4.8 फीसद और 4.5 फीसद रहने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: एशिया प्रशांत में सबसे तेज रहेगी भारतीय इकोनॉमी की रफ्तार, एडीबी की रिपोर्ट बड़ी बातें