Pakistan International Airline की नीलामी प्रक्रिया शुरू, जानिए एयरलाइन की कितनी लगी एक बोली
Pakistan International Airlines भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तानी की खस्ता अर्थव्यवस्था से हर कोई वाकिफ है। पिछले कई समय से यह देश अपनी अर्थव्यवस्था और नकदी के संकट को कम करने की कोशिश कर रहा है। अब इसके लिए पाकिस्तान ने अपने राष्ट्रीय एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन को नीजिकरण करने का फैसला लिया है। इसके लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार खस्ता होती जा रही है। पाकिस्तान में नकदी की कमी है, जिसको पूरा करने के लिए पाकिस्तान सरकार सरकारी उद्यमों को बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान सरकार ने अपने राष्ट्रीय एयरलाइन को निजीकरण करने का फैसला लिया है।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (Pakistan International Airlines) की निजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई। दरअसल, पाकिस्तान के इस एयरलाइन की हालत अच्छी नहीं है। पिछले साल एयरलाइन के पास ईंधन के लिए पेमेंट खत्म हो गई थी, जिसके बाद एयरलाइन के परिचालन में कटौती हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरालइन पाकिस्तान की चौथी सबसे बड़ी घाटे वाली कंपनी है।
किस-किस ने लगाई बोली
पाकिस्तान की एयरलाइन कंपनी की प्राइवेटाइजेशन प्रोसेस 31 अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ था। इसमें एयरलाइन को केवल एक बोली ही मिली थी। जी हां, रियल एस्टेट ग्रुप ब्लू वर्ल्ड सिटी () ने 60 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 36 मिलियन डॉलर की बोली लगाई। यह बोली सरकार की उम्मीद और एयरलाइन की न्यूनतम कीमत से काफी कम है।प्राइवेटाइजेशन कमिटी ने नीलामी का न्यूनतम मूल्य लगभग 306 मिलियन डॉलर तय किया था। ऐसे में ब्लू वर्ल्ड सिटी द्वारा लगाई गई बोली 306 मिलियन डॉलर की कीमत का 8.5 हिस्सा है। एयरलाइन की नीलामी के लिए छह कंपनियां शॉर्टलिस्ट हुई थी, लेकिन इन कंपनियों ने'बयाना राशि' जमा नहीं की जिसकी वजह से वह बोली लगाने के पात्र नहीं है।
ब्लू वर्ल्ड ग्रुप पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन के संचालन को फिर से शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए वह चाहते हैं चीनी और तुर्की निवेशक उन्हें वित्तीय सहायता करें।
एयरलाइन शेयर का हाल
न्यूज एजेंसी ट्रिब्यून ने ब्लू वर्ल्ड सिटी के मालिक साद नजीर का हवाला देते हुए कहा कि हम सरकारी कीमत पर विचार कर रहे हैं। लेकिन हम 10 अरब रुपये की सर्वश्रेष्ठ कीमत पर टिके रहेंगे। एयरलाइन की नीलामी का सीोधा प्रसारण किया गया था।
नीलामी के समय एयरलाइन के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, परंतु जैसे ही नीलामी का सेशन खत्म होता है PIA Share में 5 फीसदी की गिरावट आ जाती है।यह भी पढ़ें: Rule Change: आज से बदल गए UPI से जुड़े नियम, अब यूपीआई यूजर कर पाएंगे आसानी से पेमेंट