Move to Jagran APP

आपका Pan-Aadhaar Link हुआ या नहीं, एक SMS से चेक करें क्या है स्टेटस

आयकर विभाग ने Pan-Aadhaar Link करने के लिए 31 मई 2024 की डेडलाइन दी है। इसका मतलब है कि आपके पास केवल आज का ही दिन बचा है। अगर आपने पैन को आधार से लिंक कर दिया है तब भी आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए कि सच में लिंक हुआ है या नहीं। आज हम आपको बताएंगे कि आप  SMS के जरिये कैसे स्टेटस चेक कर सकते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 31 May 2024 10:04 AM (IST)
Hero Image
आपका Pan-Aadhaar Link हुआ या नहीं (जागरण फोटो)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश के सभी नागरिक को अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को पैन कार्ड (Pan Card) से लिंक करना है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने Pan-Aadhaar Link करने के लिए 31 मई 2024 तक का समय दिया है।

इसका मतलब है कि अगर आपने अभी तक अपना  परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार से लिंक नहीं किया है तो आपको सबसे पहले यह काम कर लेना चाहिए। अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपका पैन-आधार से लिंक है या नहीं तो आप आसानी से  SMS के जरिये चेक कर सकते हैं।

SMS से चेक करें कि पैन-आधार से लिंक है या नहीं

  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के एसएमएस में जाकर UIDPAN टाइप करना है।
  • UIDPAN के बाद स्पेस देकर आपको 12 डिजिट का आधार नंबर लिखना होगा और 10 डिजिट का पैन नंबर लिखना होगा।  
  • इस मैसेज को आप 567678 या 56161 पर भेजना है।
  • अब रिप्लाई में आपको पैन-आधार लिंक कंफर्मेंशन का मैसेज आ जाएगा।  
यह भी पढ़ें- ITR Filing 2024: अगर नहीं दिए ये डॉक्‍यूमेंट्स तो रिजेक्‍ट हो सकता है आपका HRA Claim

SMS से कैसे करें आधार को पैन से लिंक

  • आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर में UIDPAN स्पेस आधार नंबर फिर से स्पेस पैन नंबर टाइप करना है।
  • अब इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेजना है।
  • अब रिप्लाई में आपको पैन-आधार लिंक कंफर्मेंशन का मैसेज आ जाएगा।  

ऑनलाइन कैसे करें पैन को आधार से लिंक

  • आयकर विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट (eportal.incometax.gov.in) या (incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाएं।
  • आपको यहां पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद पैन और आधार नंबर भरें।
  • अब आपको लॉग-इन करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ डिटेल्स देनी होगी।
  • स्क्रीन पर आए नोटिफिकेशन में आपको  'Quick Links' को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आधार को चुनें और पैन नंबर और आधार नंबर टाइप करें।
  • अब चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके कैप्चा दर्ज करें और सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको आधार-पैन लिंक करने का कंफर्मेशन शो होगा।
आपको बता दें कि अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स अलग होती है तो आपको सबसे पहले आधार और पैन डिटेल्स को अपडेट करना होगा। 

यह भी पढ़ें- IT Notice: आयकर विभाग से आया नोटिस असली है या नहीं, ऐसे करें पता, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप तरीका