Move to Jagran APP

आपके साथ तो नहीं हो रहा Pan Card Fraud? ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं शिकायत, जानिए बचने के तरीके

How to Avoid PAN Card Frauds पैन कार्ड फ्रॉड से आप कुछ तरीके अपनाकर आसानी से बचाव कर सकते हैं। हम अपनी रिपोर्ट में पैन कार्ड फ्रॉड के तरीके और उससे जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार से दे रहे हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 23 Apr 2023 08:54 AM (IST)
Hero Image
What Are the Ways in Which PAN Card Frauds Can Occur?
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पैन कार्ड (Pan Card) का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) है। इसका उपयोग बैंक अकाउंट खोलने, इनकम टैक्स भरने और वित्तीय लेनदेन करने के लिए किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय में इसके जरिए होने वाले फ्रॉड में तेजी से इजाफा हुआ है।

आज इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आप पैन कार्ड फ्रॉड के जरिए कैसे बच सकते हैं। अगर इस तरह का फ्रॉड आपके साथ हो गया है कहां रिपोर्ट कर सकते हैं।

क्या होता है पैन कार्ड फ्रॉड? 

पैन कार्ड का प्रयोग वित्तीय कार्यों करने के किया जाता है। ऐसे में अगर ये नंबर किसी के पास पहुंच जाता है तो वह आपकी वित्तीय जानकारी ले सकता है। कई बार रेलवे टिकट बुकिंग के लिए पैन का उपयोग करते हैं ऐसे में आपका पैन नंबर रिजर्वेशन चार्ट पर होता है और इससे आसानी से आपका पैन हैकर के हाथ लग जाता है। वहीं, कई बार थर्ड पार्टी के जरिए KYC आदि कराते हैं तो कमजोर सिक्योरिटी आदि के कारण डाटा लीक आदि होने के कारण पैन फ्रॉड का खतरा बना रहता है।

कैसे चेक करें आपके साथ तो नही हो रहा पैन कार्ड फ्रॉड

पैन कार्ड फ्रॉड जानने का सबसे तरीका है कि आप अपने क्रेडिट स्कोर को हमेशा चेक करते रहे। आप किसी भी अच्छे फिनटेक ऐप जाकर आसानी से अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। क्रेडिट स्कोर से इस बात की जानकारी भी मिल जाती है कि आपके नाम पर कितने लोन चल रहे हैं और उनकी किस्त का भुगतान समय पर हो रहा है या नहीं।

कब हो सकता है आपके साथ पैन कार्ड फ्रॉड

  • क्रेडिट कार्ड और लोन के लिए आवेदन करते समय
  • गैरकानूनी तरीके से ज्वेलरी की खरीद करने पर
  • वाहन या फिर होटल रूम किराए पर लेते समय

कैसे पैन कार्ड फ्रॉड को रिपोर्ट करें?

  • इसके लिए सबसे पहले TIN NSDL के पोर्टल पर जाना है।
  • Customer Care टैब पर जाएं।
  • Complaints/Queries सेक्शन पर जाएं।
  • इसके बाद कंप्लेंट फॉर्म पर चुनाव करें।
  • फिर कंप्लेंट फॉर्म को भरकर और अपने साथ हुए फ्रॉड का विवरण देकर सबमिट पर क्लिक करें।

कैसे बच सकते हैं पैन कार्ड फ्रॉड

  • हर जगह पैन कार्ड का उपयोग करने से बचें।
  • केवल उन्हीं जगहों पर पैन कार्ड सबमिट करें, जहां जरूरत हो।
  • केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर ही पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी दर्ज करें।
  • समय-समय पर अपने क्रेडिट स्कोर चेक कर रहें।