PAN Card हो गया है निष्क्रिय तो क्या सैलरी आने में आएगी दिक्कत जानिए यहां जवाब
PAN Card Inactive पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना बहुत जरूरी है। अगर आप पैन को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन निष्क्रिय हो जाता है। ऐसे में आप कई सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या पैन कार्ड के निष्क्रिय हो जाने के बाद आपकी सैलरी अकाउंट में देरी से आएगी?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 24 Aug 2023 09:45 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। अगर कोई व्यक्ति अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाता है। ऐसे में वह कई तरह के वित्त कार्यों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि बिना पैन कार्ड के आप बैंक अकाउंट ओपन, एफडी में निवेश आदि कई काम नहीं कर सकते हैं।
ऐसे में कई लोगों का सवाल आता है कि क्या पैन कार्ड के निष्क्रिय हो जाने के बाद भी आपकी सैलरी आपके अकाउंट में आएगी। आइए, आज हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
पैन कार्ड के निष्क्रिय हो जाने के बाद भी अकाउंट में आएगी सैलरी?
कई विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होता है तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाता है। इसका मतलब यह है कि आप पैन कार्ड का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट के तौर पर नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि पैन कार्ड के निष्क्रिय हो जाने के बाद भी आपके अकाउंट में सैलरी आएगी। कई एक्सपर्ट कहते हैं कि पैन निष्क्रिय हो जाने के बाद आपकी सैलरी को ट्रांसफर होने में समय लग सकता है।