अब Pan Number से मिलेंगी ये सुविधाएं, सिंगल विंडो से रिटर्न भी फाइल कर सकेंगे उद्यमी
भारत सरकार के 27 विभाग सिंगल विंडो सिस्टम से जुड़ चुके हैं। भारत सरकार के बचे हुए पांच विभाग इस साल अंत तक और बचे हुए राज्य अगले साल मार्च के अंत तक सिंगल विंडो से जुड़ जाएंगे। उद्यमी मंजूरी से लेकर लाइसेंस नवीनीकरण और रिटर्न भी फाइल कर सकेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 05 Dec 2022 08:24 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सरकार व्यवसायों को केंद्रीय और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों की मंजूरी लेने के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन) का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। वर्तमान में ईपीएफओ, ईएसआईसी, जीएसटीएन, टिन, टैन और पैन जैसी 13 से अधिक विभिन्न व्यावसायिक आईडी हैं, जिनका उपयोग विभिन्न सरकारी अनुमोदनों के लिए आवेदन करने के लिए किया जा रहा है।
नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम उद्यमियों के लिए अब 'वन स्टाप शाप' का काम करेगा। सिंगल विंडो से उद्यमी इकाई की स्थापना की मंजूरी से लेकर लाइसेंस के नवीनीकरण और जीएसटी रिटर्न तक फाइल कर सकेंगे। नेशनल सिंगल विंडो से लाइसेंस नवीनीकरण का काम जल्द शुरू होगा, जबकि जीएसटी और अन्य टैक्स रिटर्न फाइल की सुविधा इस पोर्टल पर मुहैया कराने के लिए उद्योग संवर्धन व आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआइआइटी) वित्त मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहा है।
नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम को पिछले साल लांच किया गया था, ताकि औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए एक ही जगह से उद्यमियों को सभी प्रकार की मंजूरी मिल जाए। इससे पहले औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए उद्यमियों को केंद्र से लेकर राज्य सरकार के पास दर्जनों आवेदन करने पड़ते थे और मंजूरी मिलने में सालों लग जाते थे।