बिना आधार नंबर बताए इस आसान तरीके से मिनटों में पूरी होगी eKYC, बस फॉलो करनी है ये ट्रिक
ई-केवाईसी (Aadhaar Card eKYC) एक जरूरी प्रक्रिया होती है। इसे पूरा करने के लिए हमें आधार संख्या देनी होती है। जिसमें सुरक्षा को लेकर रिस्क होता है। हालांकि यहां एक ऐसा तरीका बताया गया है। जिसे फॉलो करके आप कुछ ही मिनटों में पेपरलेस ई-केवाईसी को पूरा कर पाएंगे। ऐसे में हम आपको यहां एक आसान सा प्रोसेस बताने वाले हैं।
By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 19 Dec 2023 08:30 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड हमारे लिए एक जरूरी दस्तावेज है और उतना ही जरूरी इसकी ई-केवाईसी करवाना है। अगर आप अपने आधार कार्ड की ई-केवाईसी करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन इस बात को लेकर परेशान हैं कि इसमें आपके आधार की डिटेल कहीं लीक हो सकती हैं।
ऐसे में हम आपको यहां एक आसान सा प्रोसेस बताने वाले हैं। जिसको फॉलो करके आप कुछ ही मिनटों में बिना आधार संख्या के ही ई-केवाईसी को पूरा कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में स्टेप-बाय-स्टेप जान लेते हैं।
क्यों जरूरी है eKYC
KYC का मतलब नो योर कस्टमर (Know Your Customer) होता है। इसमें हमारी डीओबी,एड्रेस व कई अन्य जरूरी जानकारियां होती हैं। इसको साइबर आपराध, स्कैम व फ्रॉड से बचने के लिए सुनिश्चित किया जाता है।
कई जगह इसे वेरिफाई करने के लिए हमसे आधार संख्या मांगी जाती है। जिसमें रिस्क होता है लेकिन अब यूआईडीएआई के मुताबिक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को बिना आधार नंबर के ही पूरा कर सकते हैं।
इसमें आधार नंबर जारी करने वाली संस्था की तरफ से एक XML फाइल मिलती है। जिसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।