आपके Passport की होने वाली है डेट एक्सपायर, इन स्टेप को फॉलो कर जल्दी से करें रिन्यू
देश से बाहर जाने के लिए Passport बहुत जरूरी होता है। बिना पासपोर्ट के आप देश की सीमा को पार नहीं कर सकते हैं। यह एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। दरअसल पासपोर्ट हमारी नागरिकता के साथ आईडी-प्रूफ के तौर पर भी काम आता है। आपको विदेश जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आए इसके लिए आपको पासपोर्ट की तारीख खत्म होने से पहले नया पासपोर्ट बनवा लेना चाहिए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। विदेश घूमने के लिए पासपोर्ट (Passport) जरूरी होता है। इसके बिना आप विदेश नहीं जा सकते हैं। यह विश्व स्तर पर आपकी नागरिकता की पहचान करवाता है। यह एक तरह का आईडी-प्रूफ है।
बता दें कि व्यस्क के लिए पासपोर्ट 10 साल के बनता है, जबकि बच्चों के लिए 5 साल के लिए बनता है। ऐसे में आपका पासपोर्ट एक्सपायर ना हो इसके लिए आपको पासपोर्ट की तारीख खत्म होने से पहले उसे रिन्यू करवा लेना चाहिए। आपको करीब 6 महीने पहले अपना नया पासपोर्ट बनवा लेना चाहिए।
पासपोर्ट रिन्यू करवाने का ऑनलाइन प्रोसेस
- पासपोर्ट सर्विस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अगर आप न्यू यूजर हैं तो रजिस्ट्रेशन करें और पुराने यूजर को यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना है।
- अब आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन/पासपोर्ट रिन्यू पर क्लिक करें।
- अब न्यू वेबपेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म शो होगा उसमें आपको सभी जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरें।
- फॉर्म भरने के बाद आपको पासपोर्ट रिन्यू चार्ज की पेमेंट करनी है और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें।
यह भी पढ़ें- UDGAM Portal: भूल गए हैं बैंक में जमा करने के बाद अपना ही पैसा? RBI के इस पोर्टल पर बिना किसी ताम-झाम के मिलेगा वापस
नया पासपोर्ट बनाने के लिए कैसे आवेदन करें
- फोन में mPassport Seva ऐप को इंस्टॉल करें।
- इसके बाद ऐप ओपन करके New User Registration पर क्लिक करें।
- आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जरूरी जानकारी जैसे डेट ऑफ बर्थ, नाम, ईमेल आईडी और बाकी जानकारी भरनी होगी।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको पासवर्ड सेट करना होगा।
- इसके बाद कैप्चा डालें और सबमिट करें।
- अब आपके ईमेल-आईडी पर वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे भरें और लॉग-इन करें।
- इसके बाद Apply For Fresh Passport को सेलेक्ट करें।
- अब आप अपने नजदीक के पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट करें और अपॉइंटमेंट ले लें।
- इसके बाद आपको नॉर्मल या फिर तत्काल में से कोई एक सर्विस को सेलेक्ट करना है। बता दें कि नॉर्मल पासपोर्ट में 15 दिन और तत्काल में 3 दिन में बनता है।
- अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भरना शुरू करें और फॉर्म भरने के बाद आपको अपॉइंटमेंट डेट मिल जाएगी।
- इसके बाद ऑनलाइन आपको पासपोर्ट फीस भरनी होगी। पेमेंट हो जाने के बाद आपको ई-मेल या एसएमएस पर कंफर्मेशन मिल जाएगा।
- आप ऑनलाइन ही फोटो आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को सबमिट कर सकते हैं।
- अब अपॉइंटमेंट वाले डेट पर पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा और अपने सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना होगा।
- डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा। पुलिस अधिकारी घर आकर डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे।