Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Passport ऑफिस जाने की नहीं पड़ेगी अब जरूरत, घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई

Passport Online Process हर कोई जिंदगी में एक बार विदेश जाना चाहता है। विदेश घूमने के लिए पासपोर्ट होना अनिवार्य है। ऐसे में कई लोगों को लगता है कि पासपोर्ट बनाने के लिए उन्हें बार-बार ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब बड़ी आसानी से घर बैठे ही पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए पासपोर्ट अप्लाई करने के प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 20 Jan 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Passport ऑफिस जाने की नहीं पड़ेगी अब जरूरत

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Passport Online Apply Process: अगर आप भी विदेश यात्रा करने का सपना देखते हैं तो आपके पास पासपोर्ट (Passport) होना जरूरी है। पासपोर्ट का इस्तेमाल कई जगह पर आईडी कार्ड के लिए भी किया जाता है। बिना पासपोर्ट के आप दूसरे देश नहीं जा सकते हैं। आज के समय में पासपोर्ट बनाना काफी आसान हो गया है।

आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए, आज हम आपको पासपोर्ट अप्लाई करने का ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में बताते हैं।

पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें

  • आपको ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा।
  • नए पासपोर्ट के लिए आपको एक फॉईर्म डाउनलोड करना है।
  • फॉर्म के डाउनलोड करने के बाद आपको वेलिडेट करना है और सेव करना है।
  • अब आप एसएमएल में फाइल क्रिएट करें।
  • आपको बता दें कि आपको एक्सएमएल फाइल में फॉर्म को अपलोड करना है।
  • फॉर्म को अपलोड करने के बाद आपको पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट (Pay and Schedule Appointment) को सेलेक्ट करना है।

  • अब आप अपना अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करें। अपॉइंटमेंट के लिए आपको अपने नजदीक के पासपोर्ट सेवा केंद्र को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको एसबीआई चालान के जरिये ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।
  • पेमेंट के बाद आप उसका प्रिंट आउट ले लें।
  • इसके बाद आपको ऑरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होगा।
  • आपके डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका पासपोर्ट एप्लीकेशन रिकेव्स्ट मंजूर कर ली जाएगी।
  • इसके बाद आपको कुछ दिनों के बाद नया पासपोर्ट मिल जाएगा।

पासपोर्ट बनाने के लिए यह डॉक्यूमेंट है जरूरी

डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट के लिए: 10वीं की मार्कशीट, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड, पैनकार्ड (Pan Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

एड्रेस प्रूफ के लिए: पानी का बिल, राशन कार्ड (Ration Card), पोस्टपेड मोबाइल बिल (Postpaid Mobile Bill), इलेक्ट्रिकसिटी बिल (Electricity Bill), आईटीआर (ITR), रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreement), बैंक पासबुक (Bank Passbook)