Paytm Cashback Offer: चार बैंकों के सहयोग से बेहतर हो रहा है पेटीएम, UPI करने पर मिलता है गारंटी कैशबैक
Paytm Service पेटीएम यूजर को बेहतर सुविधा देने के लिए पेटीएम ऐप को देश के चार बैंकों का साथ मिल रहा है। यह बैंक पेटीएम ऐप के साथ टीपीएपी के तौर पर काम करेंगे। इसके अलावा पेटीएम अपने यूजर को गारंटी कैशबैक का ऑफर दे रहा है। पेटीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। एनपीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद पेटीएम ने यूजर के लिए कैशबैक ऑफर शुरू किया।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Paytm Cashback Offer: भारत में कई लोग यूपीआई से पेमेंट के लिए पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं। यूजर के लिए पेटीएम की सर्विस (Paytm Service) को बेहतर करने के लिए पेटीएम को देश के चार बैंकों का साथ मिल रहा है। इन बैंकों के सहयोग से पेटीएम अपनी सर्विस को और बेहतर कर सकता है।
हम आसानी से पेटीएम ऐप के जरिये बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा यूटिलिटी बिल जैसे बिजली पानी बिल भरने के लिए भी हम पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि पेटीएम के जरिये यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
यूजर को मिल रहा है कैशबैक ऑफर
पेटीएम अपने यूजर को गारंटी कैशबैक (Paytm Cashback Offer) की भी सुविधा दे रहा है। अगर यूजर पेटीएम ऐप के जरिये यूपीआई पेमेंट करता है तो उसे 100 रुपये तक का गारंटी कैशबैक मिल सकता है। कंपनी ने एनपीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद यह ऑफर पेश किया है।
पेटीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पेटीएम भारत का पसंदीदा पेमेंट ऐप है। अब यूजर पेटीएम ऐप के जरिये यूपीआई पेमेंट पर 100 रुपये का गारंटी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।#Paytm is India’s favourite payment app! 🚀 Now, better with power of 4 banks
Get assured Rs 100 cashback on UPI payments using Paytm app: https://t.co/OfaZfxDRfN #PaytmKaro @YESBANK @AxisBank @HDFC_Bank @TheOfficialSBI pic.twitter.com/JJ7sKjOulI
— Paytm (@Paytm) May 8, 2024
यह भी पढ़ें- Explainer: गिफ्ट के रूप में शेयर ट्रांसफर करने पर भी लगता है कैपिटल गेन टैक्स? जानिए क्या है नियम