Paytm Payments Bank की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने दे दिया इस्तीफा, पेटीएम ने किया कंफर्म
Paytm Crisis भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी 2024 को Paytm Payments Bank को बैन करने का फैसला सुनाया था। इस फैसले के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रहे थे कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। आज पेटीएम ने इसको कंफर्म कर दिया है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
रॉयटर्स, नई दिल्ली। आज पेटीएम (Paytm) को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है। दरअसल, पिछले कुछ समय से कई मीडिया रिपोर्ट्स यह कह रहे थे कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है।
आज पेटीएम ने इसकी पुष्टि की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मंजू अग्रावल ने 1 फरवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।
दरअसल, 31 जनवरी 2024 को केंद्र बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के परिचालन को बंद करने का आदेश दिया था। अब पेटीएम फर्म ने कहा कि वह अनुपालन और नियामक मामलों पर एक सलाहकार समिति बनाएगी।
खबर लिखते वक्त पेटीएम के शेयर 423.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।