Paytm फाउंडर विजय शेखर की गिरफ्तारी और रिहाई पर बोले ट्विटर यूजर्स, पढ़िए मजेदार कमेंट्स
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा की गिरफ्तारी और फिर बेल पर रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ऐसा लगता है कि गिरफ्तार और रिहाई पेटीएम लेनदेन से भी तेज हुई है।
By Lakshya KumarEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 07:21 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। उनपर फरवरी के महीने में अपनी कार को डीसीपी साउथ के वाहन में टक्कर मारने का आरोप है, जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उन्हें आईपीसी की धारा 279 के तहत गिरफ्तार किया गया था। यह धारा तेज और लापरवाही के साथ वाहन चलाने के संबंध में है।
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर की गाड़ी में अपनी कार से टक्कर मारी। इस मामले में डीसीपी के ड्राइवर ने विजय शेखर शर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार, अरविंदो मार्ग पर द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के बाहर यह हादसा हुआ था। यहीं पर डीसीपी के वाहन को एक जैगवार लैंड रोवर ने टक्कर मारी थी।
यह जैगवार लैंड रोवर पेटीएम के संस्थापक की थी। इस मामले में एफआइआर दर्ज किए जाने के बाद विजय शेखर शर्मा को गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। अब उनकी गिरफ्तारी और रिहाई का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी मजे ले रहे हैं। मामले से संबंधित मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "आरबीआई का फ्रस्ट्रेशन डीसीपी पर क्यों निकल रहे हो? मैं जिज्ञासु हूं, क्या पेटीएम पोस्टपेड से जमानत का भुगतान किया जा सकता है? बीएनपीएल- बेल नाओ, पे लेटर." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "डीसीपी साहब को पेटीएम कर के बच गया होगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा लगता है कि "गिरफ्तार और रिहाई" पेटीएम लेनदेन से भी तेज हुई है।"
एक ट्वीटर यूजर ने पेटीएम के शेयर गिरने और शर्मा की गिरफ्तारी के मामले को जोड़ते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, "बाजार में पेटीएम के शेयर गिर रहे हैं और सीईओ सड़कों पर अपनी कार ठोक रहे हैं...।"RBI ka frustration DCP per kyon nikal rahe ho? 😐
Curious, if bail can be paid on Paytm Postpaid?
BNPL - Bail Now Pay Later 🤣
— Lipizzan (@Lipizzan2) March 13, 2022
#Paytm shares are crashing in the market and the CEO is crashing his car on the streets...
— Ram (@explorerpkm) March 13, 2022
एक यूजर ने पेटीएम द्वारा ऑफर किए जाने वाले कैशबैक को इस मामले में 'केस बैक' लिखकर प्रतिक्रिया दी। यूजर ने लिखा, "पुलिस 'केस बैक दे रही है।"