Paytm ने ली राहत की सांस, NPCI से थर्ड पार्टी ऐप लाइसेंस मिलने के बाद कम हुईं मुश्किलें
Paytm को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से मल्टी-बैंक माडल के तहत थर्ड पार्टी ऐप का लाइसेंस मिल गया है। यस बैंक पेटीएम के मौजूदा और नए यूपीआइ मर्चेंट के लिए मर्चेंट अधिग्रहण बैंक के तौर पर काम करेगा। एनपीसीआइ ने कहा है कि अब पेटीएम मौजूदा यूजर और मर्चेंट बिना किसी बाधा के यूपीआइ लेनदेन और आटो-पे सेवा जारी रख सकेंगे।
पीटीआई, मुंबई। डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म Paytm को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से मल्टी-बैंक माडल के तहत थर्ड पार्टी ऐप का लाइसेंस मिल गया है। एनपीसीआइ ने गुरुवार को बताया कि एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआइ और यस बैंक पेटीएम के लिए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) बैंक के तौर पर काम करेंगे।
Yes Bank से मिलेगी विशेष मदद
यस बैंक पेटीएम के मौजूदा और नए यूपीआइ मर्चेंट के लिए मर्चेंट अधिग्रहण बैंक के तौर पर काम करेगा। एनपीसीआइ ने कहा है कि अब पेटीएम मौजूदा यूजर और मर्चेंट बिना किसी बाधा के यूपीआइ लेनदेन और आटो-पे सेवा जारी रख सकेंगे।
यह भी पढ़ें- NHAI ने Paytm FASTag यूजर्स को फिर चेताया, 15 मार्च से पहले नहीं किया ये काम तो हो जाएगी बड़ी दिक्कत
One97 को मिला ये आदेश
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को सभी मौजूदा यूपीआइ हैंडल नए पीएसपी बैंक के पास जल्द से जल्द हस्तांतरित करने के लिए कहा गया है। पेटीएम देश का सबसे बड़ा यूपीआइ पेमेंट सेवाप्रदाता है।