Move to Jagran APP

Paytm Payments Bank बंद होने के बाद अब पेटीएम की कौन कौन सी सर्विस का कर सकते हैं इस्‍तेमाल, यहां जानें सबकुछ

15 मार्च 2024 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस बंद हो गई है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों के अनुपालन के तहत बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। पेटीएम बैंक पर रोक लगने के बाद पेटीएम यूजर काफी कन्फ्यूज हो गए है। अगर आप भी पेटीएम यूजर है तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि पेटीएम की कौन-सी सर्विस चालू है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 25 Mar 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
पेटीएम की कौन कौन सी सर्विस का कर सकते हैं इस्‍तेमाल
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगा दिया। 15 मार्च 2024 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी सर्विस बंद हो गई।

ऐसे में कई पेटीएम यूजर कन्फ्यूज है कि 15 मार्च के बाद से पेटीएम की कौन-सी सर्विस चालू है और कौन-सी बंद हो गई है। आज हम आपको पेटीएम की चालू सर्विस के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें- PM Surya Ghar Yojana को बढ़ावा देने के लिए ये बैंक दे रहे हैं Loan, चेक करें लिस्ट

ये सर्विस है चालू

  • पेटीएम यूजर पेटीएम ऐप (Paytm App) का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह आसानी से क्रेडिट कार्ड बिल, मोबाइल रिचार्ज या फिर मूवी टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पेटीएम मर्चेंट को बता दें कि क्यूआर कोड से लेकर साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन को सुचारू रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पेटीएम ऐप पर मौजूद इंश्योरेंस (जैसे-कार इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, न्यू इंश्योरेंस पॉलिसी) सर्विस भी चालू रहेगा। यूजर आसानी से ऐप पर इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं।
  • यूजर पेटीएम मनी (Paytm Money) के जरिये  इक्विटी, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) या एनपीएस में इन्वेस्टमेंट  कर सकते हैं।
  • पेटीएम यूजर पेटीएम ऐप के जरिये डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीद व बेच सकते हैं।
  • पेटीएम ऐप के माध्यम से यूजर यूपीआई (UPI) के जरिये ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

ये सर्विस हो गए बंद

  • पेटीएम यूजर पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट से कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। अगर पेटीएम बैंक अकाउंट में बैलेंस है तो यूजर उन बैलेंस के जरिये भुगतान कर सकता है।
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक में यूपीआई या आईएमपीएस (IMPS) के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं आएगी।
  • अब पेटीएम यूजर्स अपने पेटीएम फास्टैग को पोर्ट नहीं कर सकते हैं।
  • अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक में किसी भी यूजर की सैलरी नहीं आएगी।  
यह भी पढ़ें- PM Mudra Yojna से शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन