Move to Jagran APP

22 मार्च को क्‍यों तेजी से नीचे आए थे Paytm के शेयर, कंपनी ने BSE को दी ये जानकारी

Paytm Share Price update 22 मार्च 2022 को Paytm की कीमत में तेज गिरावट आई। इस पर BSE ने पैरेंट कंपनी से जवाब मांग लिया था। BSE ने ऐसा निवेशकों के हित को ध्‍यान में रखकर किया।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 12:29 PM (IST)
Hero Image
Paytm ने 22 मार्च की घटना पर बयान जारी किया है। (Pti)
नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क । Paytm के शेयर की कीमत में 22 मार्च को अप्रत्‍याशित गिरावट देखी गई थी। इस पर बीएसई ने उसकी पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड से जवाब मांगा है। इस बारे में कंपनी का कहना है कि वह Sebi के सभी नियमों का पालन कर रही है। इसके तहत वह समय-समय पर निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए BSE को ताजा हालात से रूबरू कराती रहती है।

कंपनी हर जानकारी देती है शेयर बाजार को

Paytm ने अपने बयान में कहा कि वह SEBI के रेगुलेशन 30 (Listing Obligations and Disclosure Requirements) Regulations, 2015 (Listing Regulations) का पूरी तरह पालन कर रही है। कंपनी समय-समय पर ताजा जानकारी शेयर बाजार से साझा करती है। 22 मार्च को कोई ऐसी जानकारी नहीं थी, जिससे कीमतों पर असर पड़े। 

कंपनी की ग्रोथ रहेगी मजबूत

Paytm यह बताना चाहती है कि 4 फरवरी को जो आय को लेकर डेटा दिया गया था, उसके हिसाब से कंपनी की ग्रोथ मजबूत दिख रही है। कंपनी लिस्टिंग के बाद के सारे नियम मान रही है और आगे भी ऐसा करती रहेगी। 

बीएसई पर 3.8% गिरकर 543.90 रुपये पर आ गए थे शेयर

मंगलवार को पेटीएम के शेयर बीएसई पर 3.8% गिरकर 543.90 रुपये पर आ गए थे। इसके 2,150 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से यह गिरावट 75% थी। पेटीएम ने कहा कि कंपनी ने तय समय सीमा के भीतर स्टॉक एक्सचेंजों को सभी आवश्यक खुलासे किए हैं।

Paytm Payments Bank पर सवाल

पेटीएम ने 12 मार्च को कहा था कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया है, जब तक कि इसकी सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली का व्यापक ऑडिट नहीं हो जाता। बैंक अपने आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक ऑडिटर की नियुक्ति सहित आरबीआई के निर्देशों का पालन करने के लिए तत्काल कदम उठा रहा है।